श्रीराम मंदिर को उड़ाने की साजिश, NIA ने 8 लोगों को उठाया

MOTIHARI : पूर्वी चंपारण के चकिया में एनआईए की टीम आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बीती रात एनआईए की टीम ने चकिया थाना के कुँअवा गाँव में छापेमारी के बाद हिरासत में लिया था. मामला अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर को उड़ाने की साजिश का बताया जा रहा है. पीएफआई से जुड़े रियाज मारूफ को भी हिरासत में लिए जाने की खबर है. हालांकि स्थानीय पुलिस प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है. हिरासत में लिए सभी लोगों को पूछताछ के लिए पटना ले जाया गया है.

श्रीराम मंदिर को उड़ाने की साजिश, NIA ने 8 लोगों को उठाया
श्रीराम मंदिर को उड़ाने की साजिश, NIA ने 8 लोगों को उठाया

श्रीराम मंदिर: पूर्वी चंपारण के चकिया में बीती रात NIA की छापेमारी

दरअसल नेपाल के जनकपुर धाम से शालीग्राम पत्थर को लेकर पूर्वी चंपारण के रास्ते अयोध्या ले जाया गया. काफिला के चकिया से गुजरने के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो कॉल की बात सामने आई है. इस कॉल में बाबरी मस्जिद का बदला लेने की बात कहे जाने की बात भी सामने आई है.

सोशल मीडिया पर श्रीराम मंदिर को उड़ाने की साजिश का मामला

बताया जा रहा है कि वीडियो कॉल में श्रीराम मंदिर को उड़ाने की भी बात कही गई . इसी मामले में एनआईए ने देर रात छापेमारी कर आठ लोगों को हिरासत में ले लिया.

चकिया के कुँअवा गाँव में पहले भी हो चुकी है NIA की छापेमारी


एनआईए की हिरासत में लिए गए लोगों में पीएफआई का सरगना रियाज मारूफ के भी शामिल होने की सूचना मिली है. हालांकि एनआई की तमाम कार्रवाईयों को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

PFI से जुड़े रियाज मारूफ को भी हिरासत में लिए जाने की खबर

आपको बता दें पिछले दिनों पटना के फुलवारी शरीफ में पीएफआई के ट्रेनिंग सेंटर का खुलासा हुआ था जिसमें देश के खिलाफ षडयंत्र रचे जाने की बात सामने आई थी. इसमें भी रियाज मारूफ का नाम सामने आया था . इसके बाद एनआई की दिल्ली, लखनऊ और पटना की टीमों ने चकिया के कुंअवा गांव में छापा मारा था.

झारखंड कृषि उपज एवं पशुधन विपणन विधेयक- 2022 स्वीकृत

RANCHI : झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने ‘झारखण्ड राज्य कृषि उपज एवं पशुधन विपणन विधेयक, 2022’ पर अपनी सहमति प्रदान की है तथा इस संबंध में राज्यपाल ने कई सुझाव भी दिए हैं. राज्य सरकार को दिए गये विभिन्न सुझावों में उन्होंने कहा है कि इस विधेयक के आलोक में नियमावली के गठन के दौरान सभी हितधारकों से व्यापक चर्चा सुनिश्चित की जाय.

अनुसूचित जनजातीय समुदाय के कृषकों का विशेष ध्यान रखते हुए शुल्क का निर्धारण किया जाय

साथ ही बाजार शुल्क के दर निर्धारण में राज्य के ग्रामीण तथा अनुसूचित जनजातीय समुदाय के कृषकों का विशेष ध्यान रखते हुए शुल्क का निर्धारण किया जाय. उन्होंने कहा कि जिन वस्तुओं पर शुल्क लगाया जाना प्रस्तावित है, उसमें भी छोटे और कमजोर वर्ग से आनेवाले कृषकों के हितों का विशेष ध्यान रखा जाय तथा राज्य स्तर पर गठित कृषि विपणन परिषद में हितसाधकों को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सहभागी किया जाय.

झारखंड कृषि उपज एवं पशुधन विपणन विधेयक- 2022 स्वीकृत
झारखंड कृषि उपज एवं पशुधन विपणन विधेयक- 2022 स्वीकृत

झारखंड आकस्मिकता निधि (संशोधन) विधेयक को भी दी स्वीकृति


वहीं राज्यपाल रमेश बैस ने झारखण्ड विधानसभा से

पारित ‘झारखण्ड आकस्मिकता निधि (संशोधन) विधेयक, 2022

पर भी अपनी स्वीकृति प्रदान की है. इस विधेयक के द्वारा

अब राज्य की आकस्मिक निधि से निकासी की

राशि 500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1200 करोड़ रुपए तक की कर दी गई है.

काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध, रखा 3 मिनट का मौन

GAYA : काला बिल्ला: बिहार के गया में मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक के खिलाफ बासा के पदाधिकारियों ने काली पट्टी लगाकर विरोध जताया है. बासा के पदाधिकारियों ने 3 मिनट मौन रखा और वे दिनभर काली पट्टी लगाकर काम करेंगे. गौरतलब हो, कि बीते दिन केके पाठक का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अपने ही ऑफिस में उनके द्वारा कनीय अधिकारियों को गाली देने का मामला सामने आया था. यह वीडियो वायरल हुआ था. इस तरह के वीडियो को लेकर बासा के प्रदेश महासचिव के द्वारा प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है.

काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध, रखा 3 मिनट का मौन
काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध, रखा 3 मिनट का मौन

गया में बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों ने काला बिल्ला लाकर मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक का विरोध जताया. वहीं केके पाठक की सद्बुद्धि के लिए 3 मिनट का मौन भी रखा.

केके पाठक ने की थी अभद्र टिप्पणी

इस संबंध में गया जिला बासा इकाई के अध्यक्ष अपर समाहर्ता मनोज कुमार ने बताया कि आज गया में बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों के द्वारा काली पट्टी लगाकर काम किया जा रहा है. बताया कि मध निषेध विभाग के प्रधान सचिव कि सद्बुद्धि के लिए 3 मिनट का मौन भी रखा गया है. बासा के सभी पदाधिकारी दिन भर काली पट्टी लगाकर ही काम करेंगे. अपर समाहर्ता मनोज कुमार ने बताया कि मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बिहार वासियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई है.

डीएम को सौंपा ज्ञापन, पटना में दर्ज हुई प्राथमिकी

अपर समाहर्ता मनोज कुमार ने बताया कि इसे लेकर केंद्रीय कार्यकारिणी कमेटी बासा पटना के महासचिव के द्वारा केके पाठक के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई साथ ही जिला पदाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है. इसमें विभिन्न मांग की गई है.

सम्राट चौधरी बोले- हमारा एजेंडा नीतीश मुक्त बिहार

नीतीश कुमार कट-पेस्ट वाले मुख्यमंत्री, उनका जनाधार नहीं- सम्राट चौधरी

पटना : बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा है कि उनका एजेंडा नीतीश मुक्त बिहार बनाने का है. उन्होंने कहा – नीतीश कुमार ने बिहार को बर्बाद कर दिया है. नीतीश मायावी हैं और मुख्यमंत्री बने रहने के लिए माया रचते रहते हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार से जो भी अकेले में मिलता है उसे ये कहकर फंसाते हैं कि मेरे बाद तुम ही हो. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का कोई सिद्धांत नहीं है, पहले उन्होंने कर्पूरी ठाकुर का विरोध किया फिर लालू यादव का विरोध कर उन्हे जेल भेजवाया और आगे चलकर समता पार्टी को हाईजैक कर लिया.


लालू यादव और नीतीश कुमार बिहार के दो राजनैतिक सामंत – सम्राट चौधरी



विधान परिषद् में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में अब सिर्फ दो ही राजनैतिक सामंत बचे हैं और वो हैं लालू यादव और नीतीश कुमार. उन्होंने कहा कि पहले पंद्रह साल तक लालू परिवार ने शासन किया ओर पिछले अट्ठारह सालों से नीतीश कुमार सत्ता में है. लेकिन उन्होने विकास की बजाए राज्य और यहां के प्रशासनिक ढ़ांचे को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है.

सम्राट चौधरी बोले- हमारा एजेंडा नीतीश मुक्त बिहार
सम्राट चौधरी बोले- हमारा एजेंडा नीतीश मुक्त बिहार

‘भ्रष्टाचारियों की गोद में बैठ बालू-शराब माफिया की मदद से चल रही सरकार’

लालू यादव की ओर इशारा करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचारियों की गोद में बैठे हैं और बालू माफिया, शराब माफिया की मदद से सरकार चला रहे हैं. इसकी वजह से राज्य में लगातार अपराध बढ़ रहा है और अराजकता का माहौल है. सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के उस बयान का जिक्र भी किया जिसमें उन्होने कहा था – मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे .


तेजस्वी पर बोले सम्राट, ये बउआ तो डेढ़ साल की उम्र में करोड़पति था



सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के बयान के बाद हमलोग उस मिट्टी की तलाश कर रहे हैं जिसमें वो मिले हुए हैं. विधान परिषद् में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इतने लंबे समय से सत्ता में कहने के बाद मुख्यमंत्री अब समाधान तलाशने निकले हैं ये दुर्भाग्य की बात है. सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार और लालू यादव के साथ-साथ तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला. भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि ये बउआ तो महज डेढ़ साल की उम्र में करोड़पति था.

राम के आदर्शों पर चलता है भारत, उनपर सवाल उठाने वाला पापी-सम्राट


रामचरितमानस पर विवादित बयान के बारे में पूछे जाने पर बीजेपी नेता ने कहा कि राम पर सवाल उठाने वाला पापी है, वो राक्षस रूपी मनुष्य बनकर धरती पर आया है. उन्होने कहा कि राम के आदर्शों पर भारत चलता है. हम जीते हैं तब भी राम का नाम लेते हैं और मरने से पहले भी राम का नाम लेते हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद की पूरी राजनीति समाज को आपस में लड़ाने पर टिकी है. जातीय उन्माद फैलाकर राजद सत्ता में आई थी और आज भी वो यही काम कर रहा है.

अमूल दूध की कीमतें बढ़ी, फुल क्रीम दूध अब 66 रुपये लीटर

NEW DELHI: दूध की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी की गई है. इस बार फुल क्रीम की कीमत 66 रुपये की गई गई जो पहले 63 रुपये थी. वहीं भैंस का दूध 65 रुपये की जगह अब 70 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. यह बढ़ोत्तरी केंद्र सरकार की ओर से संसद में बजट पेश करने के दो दिनों बाद की गई है. देश की सबसे बड़ी दूध व दूध से बने उत्पादों की कंपनी अमूल समेत कुछ अन्य कंपनियों ने कीमतों में वृद्धि की है. अमूल ने दही और अन्य उप-उत्पादों के दाम भी बढ़ाए हैं. बढ़ी हुई कीमतें आज से ही लागू हो गई हैं. अमूल के साथ ही पराग और मदर डेयरी ने भी अपने उत्पादों की कीमतों में वृद्धि की है.

अमूल दूध की कीमतें बढ़ी, फुल क्रीम दूध अब 66 रुपये लीटर
अमूल दूध की कीमतें बढ़ी, फुल क्रीम दूध अब 66 रुपये लीटर


अमूल दूध की कीमतें पिछले एक साल के दौरान तीन बार बढीं


पिछले एक वर्ष में दूध की कीमतों में तीन बार बढ़ोत्तरी की गई थी. इससे पहले अक्टूबर-2022 में अमूल के दूध महंगे हुए थे. अक्टूबर से पहले अगस्त महीने में भी कंपनी ने गुजरात समेत पूरे भारत दूध की कीमतें बढ़ाई थीं. इससे पहले अमूल गोल्ड एक लीटर 63 रुपये में मिलता था, जो अब बढ़कर 66 रुपये का हो गया है. अब अमूल ताजा आधा लीटर दूध 27 रुपये का मिलेगा. जबकि इसके 1 लीटर पैकेट के लिए 54 रुपये चुकाने होंगे. अमूल गाय का दूध 56 रुपये लीटर हो गया है. आधे लीटर के लिए 28 रुपये चुकाने होंगे. वहीं, भैंस का दूध अब 70 रुपये में एक लीटर मिलेगा.


एक वर्ष में कीमतों में की गई 8 रुपये की बढ़ोत्तरी


कीमतों में बढ़ोतरी के बाद 58 रुपये प्रति लीटर में मिलने वाले

अमूल गोल्ड की कीमत मार्च-2022 में 60 रुपये, अगस्त में 61 रुपये,

अक्टूबर में 63 रुपये और अब 66 रुपये प्रति लीटर हो गई.

इस तरह कंपनी ने मार्च- 2022 से अब तक

अमूल गोल्ड की कीमत में 8 रुपये लीटर का इजाफा किया है.
कंपनी की ओर से बताया गया है कि कीमतों में यह वृद्धि दूध

के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है.

कंपनी की मानें तो केवल पशुओं के चारे की लागत में करीब 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

केके पाठक ने गाली देने वाले वीडियो पर जताया खेद

PATNA: अपने गाली देने वाले वीडियो सामने आने के बाद सचिव केके पाठक इस पर खेद जताया है. पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बना केके पाठक का गाली देने वाले वीडियो पर शिकायत दर्ज होेने के बिपार्ड की ओर से सफाई दी गई है.
बिपार्ड की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि वीडियो बिहार निबंधन सेवा के पदाधिकारियों के साथ बैठक का है. इसमें निबंधन सेवा के पदाधिकारियों द्वारा बासा के प्रशिक्षु पदाधिकारियों के अमर्यादित व्यवहार के बारे में शिकायत दर्ज की गई थी. इस पर केके पाठक के मुंह से असंदर्भित शब्द निकल गए. बिपार्ड के अनुसार, इस पर केके पाठक ने खेद प्रकट कर दिया है.

केके पाठक ने गाली देने वाले वीडियो पर जताया खेद
केके पाठक ने गाली देने वाले वीडियो पर जताया खेद


केके पाठक: ‘विज्ञप्ति में बासा पर की तीखी टिप्पणी’


विज्ञप्ति में बिपार्ड की ओर से बासा के पदाधिकारियों पर तीखी टिप्पणी की गई है, इसमें उनकी छवि को धूमित करने का आरोप लगाया गया है. पत्र के माध्यम से गया में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान अमर्यादित व्यवहार और अनुशासन तोड़ने का आरोप लगाया गया है. वहीं पदाधिकारियों पर मेस स्टॉफ, हाउसकीपिंग स्टॉफ के साथ भी गलत व्यवहार करने का जिक्र किया गया है.


नवंबर महीने में कनीय प्रशिक्षु के साथ खाने से किया था इनकार


पत्र के माध्यम से बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बारे में कहा गया है कि नवंबर महीने में बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों द्वारा पंचायती राज सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारियों के साथ मेस में एक साथ खाने से मना कर दिया.

बिपार्ड के अनुसार, बासा के प्रशिक्षुओं ने लगातार अमर्यादित व्यवहार करते हुए अनुशासन तोड़ने का प्रयास किया. आइआइएम अहमदाबाद से आए फैकल्टी का भी बहिष्कार किया गया. नौ दिसंबर को प्रशिक्षण बीच में ही रोक दिया गया. बाद में सरका के आदेश से एक जनवरी से प्रशिक्षण शुरू किया गया है.

रिपोर्ट : चंदन

बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो को मारी टक्कर, एक की मौत

MUNGER: मुंगेर के हवेली खड़गपुर में बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरा टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को ग्रामीणों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया.

बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो को मारी टक्कर, एक की मौत
बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो को मारी टक्कर, एक की मौत

जहां सभी घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया. वहीं मृतक के परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम किया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस परिजन एवं ग्रामीणों को समझाने में जुटी.

टक्कर: गंगटा थाना क्षेत्र के बनहरा मोड़ के पास घटी घटना

मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक व्यक्ति मगहिया चक गांव निवासी मनोज कुमार खड़कपुर से टेंपो पर सवार होकर अपने घर मगहिया चक जा रहा था तभी गंगटा थाना क्षेत्र के बनहरा मोड़ के पास जमुई की ओर से आ रही बालू लदी तेज रफ्तार ट्रक ने टैंपू में जोरदार टक्कर मार दी. इसमें टेंपो पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए जबकि मनोज कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.


ट्रक चालक भागने में रहा सफल


ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने का प्रयास कर रहे थे कि तभी ट्रक का टायर पंचर हो जाने के कारण ट्रक को बीच सड़क पर ही छोड़ ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इधर मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर खड़गपुर जमुई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. परिजनों ने मुआवजे और ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़कों पर हंगामा किया. वहीं परिजनों और ग्रामीणों ने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो उग्र आंदोलन करेंगे. इस घटना के बाद जमुई एवं खड़गपुर मुख्य मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है.पुलिस परिजनों को समझाने में जुटी रही.

झोपड़पट्टी में ब्राउन शुगर पहुंचाने गई थी महिला, गिरफ्तार

PATNA : झोपड़पट्टी में ब्राउन शुगर पहुंचाने गई महिला को पुलिस ने धर दबोचा है. महिला को कुल एक लाख रुपये के ब्राउन शुगर के खेप के साथ गिरफ्तार किया है. बता दें कि राजधानी पटना में महिलाएं अब ब्राउन शुगर के कारोबार से जुड़ गई हैं. और ऐसे में हाल के दिनों में लगातार ब्राउन शुगर बरामदगी के दौरान महिलाओं की गिरफ्तारी की खबरें भी सामने आई हैं और इसी कड़ी में गुरुवार की देर शाम पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के थाना मोड़ के पास एक महिला को गिरफ्तार किया गया.

झोपड़पट्टी में ब्राउन शुगर पहुंचाने गई थी महिला, गिरफ्तार
पटना के कंकड़बाग में गिरफ्तार महिला के पास से बरामद ब्राउन शुगर की पुड़िया


ब्राउन शुगर : कंकड़बाग में पूर्व में भी कुछ महिलाएं स्मैक बेचने के आरोप में जा चुकी हैं जेल

पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के थाना मोड़ के नजदीक मौजूद झोपड़पट्टी से पूर्व में भी कुछ महिलाएं स्मैक बेचने के आरोप में जेल जा चुकी हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने की कार्रवाई

कंकड़बाग थाना अध्यक्ष को मिली गुप्त सूचना के आधार पर

कार्रवाई की गई. एक महिला थाना मोड़ इलाके में अवस्थित

झोपड़पट्टी में किसी को ब्राउन शुगर की खेप देने पहुंची थी,

इसी दौरान त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना मोड़ के पास मौजूद

सादी वर्दी में पुलिस के जवानों को लगाया. महिला जैसे ही

ब्राउन शुगर की खेप लेकर झोपड़पट्टी में किसी को देने पहुंची.

तभी तलाशी के दौरान उसके पास से 170 पुड़िया ब्राउन शुगर मिला. वह इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कंकड़बाग थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई के दौरान रूपा को खाना मोड़ के पास से रंगे हाथों ब्राउन शुगर की सप्लाई करते गिरफ्तार किया गया है.

समाधान यात्रा नहीं पिकनिक मनाने आ रहे हैं नीतीश: BJP

ARARIYA : नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर नहीं बलिक अररिया में पिकनिक मनाने आ रहे हैं. यह बातें अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा. नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान इस यात्रा के दौरान नहीं हो पा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब नीतीश कुमार आएं तो उनसे कई मसलों पर सवाल पूछें.

समाधान यात्रा नहीं पिकनिक मनाने आ रहे हैं नीतीश: BJP
समाधान यात्रा नहीं पिकनिक मनाने आ रहे हैं नीतीश: BJP

समाधान यात्रा : नीतीश कुमार पर विकास विरोधी का लगाया आरोप


सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने नीतीश कुमार पर विकास विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि बिहार सरकार की गलत नीति के कारण आज अररिया का विकास ठप पड़ा है. उन्होंने कहा कि विगत तीन वर्ष पूर्व बियाडा द्वारा जमीन अधिकृत किए जाने के बावजूद जिले में अभी तक मक्का उद्योग (फैक्ट्री) चालू नहीं हो पाया है.

कई योजनायें अभी भी अधूरी: प्रदीप

उन्होंने कहा कि बिगत साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने

जल-जीवन- हरियाली के तहत जिला मुख्यालय से सटे रानी पोखर

के जीर्णाेद्धार करने का वादा किया था, आज भी रानी पोखर का हाल-बेहाल है.

बाढ़ की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना

कोशी-मैची नदी जोड़ परियोजना का काम भी इस सरकार

की ढ़ीला रवैया के कारण अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाई है.

रिपोर्ट : राकेश

अररिया में सीएम की यात्रा से पहले बमबाजी, 12 घायल

ARARIYA: अररिया में सीएम की समाधान यात्रा से पहले रानीगंज में गोलीबारी और बमबाजी की घटना हुई. इस घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गये. बमबाजी और गोलीबारी के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस पूरे घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

अररिया: दो पक्षों में हिंसक झड़प में चली कई राउंड गोली

अररिया में सीएम की यात्रा से पहले बमबाजी, 12 घायल
अररिया में सीएम की यात्रा से पहले बमबाजी, 12 घायल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा से ठीक एक दिन पहले अररिया के रानीगंज के जगता पलार गांव में दो पक्षो में हिंसक झड़प हुई जिसमें एक पक्ष के द्वारा कई राउंड गोलीबारी और बमबाजी की घटना हुई. इसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. बमबाजी और गोलीबारी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पुरे मामले में अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने फोन पर बताया कि इस वारदात में अबतक 8 लोगों की गिरफ़्तारी हुई है जबकि कुल 62 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई गयी है.


घटना में 4 लोग गंभीर रुप से घायल


इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं

जिनका इलाज रानीगंज अस्पताल में चल रहा है.

बताया जा रहा है कि यह हिंसक झड़प चुनावी रंजिश को लेकर हुई है.

तस्वीर में साफ तौर पर आप देख सकते हैं कि किस तरीके से गांव के लोग दहशत में है.