शालीग्राम शिला के पहुंचते ही राममय हुई मिथिला नगरी

DARBHANGA : नेपाल के पोखरा से चली शालीग्राम शिला जैसे ही दरभंगा की सीमा के भीतर पहुंची, जय श्रीराम के उद्घोष से वातावऱण गूंज उठा. सड़कों पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शालीग्राम शिला के दर्शन और उसे छूकर प्रणाम करने के लिए दौड़ते-भागते श्रद्धालु. महिला और पुरुष साथ-साथ. भावनाओं का ऐसा उभार कि पूरा वातावरण राममय हो उठा . नेशनल हाईवे की भीड़-भाड़ वाली ट्रेफिक की परवाह किए बिना दर्शन के लिए दौड़ते रहे लोग. कई जगह हाथों में आरती की थाल लेकर भी लोग पूजा-अर्चना करते दिखे. शालीग्राम शिला का दर्शन और स्वागत करने नगर विधायक संजय सरावगी भी पहुंचे.

शालीग्राम शिला के पहुंचते ही राममय हुई मिथिला नगरी
शालीग्राम शिला के पहुंचते ही राममय हुई मिथिला नगरी

शालीग्राम शिला के दर्शन के लिए सड़क पर बेतहाशा भागते दिखे श्रद्धालु

शालीग्राम शिला के पहुंचते ही राममय हुई मिथिला नगरी
शालीग्राम शिला के पहुंचते ही राममय हुई मिथिला नगरी



दरभंगा से मुजफ्फरपुर की ओर जाने वाले एनएच 57 पर शिला की एक झलक पाने के लिए कई किलोमीटर तक लोग कतार में खड़े रहे. जो पीछे छूट गए वो गाड़ी के पीछे बेतहाशा भागते दिखे बिना सर्दी का मौसम और देर रात की परवाह किए .
शालीग्राम शिला को कड़ी सुरक्षा के बीच अयोध्या ले जाया जा रहा है. यात्रा को कहीं रोका नहीं गया. फिर भी श्रद्धालुओं की भीड़ का आलम ये था कि दरभंगा से निकलने में कई घंटे लग गए. जगह-जगह सुरक्षा बलों को भी तौनात किया गया था ताकि यात्रा में व्यवधान न पड़े.

शिला की झलक पाने के लिए नेशनल हाईवे 57 पर कई किलोमीटर लंबी कतार


शालिग्राम शिलाओं के साथ-साथ गाड़ियों का काफिला भी

चल रहा है. साथ में बाइकों पर सवार सैकड़ों रामभक्तों का

दल भी चल रहा है भगवा झंडा और जयश्री के राम के उद्घोष के साथ.

नेपाल के काली गंडकी नदी से दो विशाल शालीग्राम शिलाओं

को निकाल कर अयोध्या लाया जा रहा है. ये शिलाएं हजारों साल पुरानी है.

इनसे रामलला की प्रतिमा बनेगी. यही वजह है कि जहां-जहां

से शिलाओं की ये यात्रा गुजर रही है श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं.

टी20 त्रिकोणीय सीरीज: भारतीय महिला टीम ने विंडीज को हराया

भारत ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया, 2 फरवरी को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा मुकाबला

नई दिल्ली : महिला क्रिकेट में भारत, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है. इसमें टीम इंडिया ने आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया है. अब 2 फरवरी को फाइनल मैच खेलागा. भारत का फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला होगा. यह मैच ईस्ट लंदन में खेला जाएगा. भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिगेज ने शानदार पारी खेली. वहीं दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट झटके.

टी20 त्रिकोणीय सीरीज: भारत को 95 रनों का दिया था लक्ष्य

वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 95 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारत ने 13.5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज ओपनिंग करने आईं. मंधाना महज 5 रन बनाकर आउट हो गईं. जबकि जेमिमा ने 39 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 42 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके भी लगाए. हरलीन देओल 13 रन बनाकर आउट हुईं. हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 32 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके भी लगाए.

टी20 त्रिकोणीय सीरीज: भारतीय महिला टीम ने विंडीज को हराया

टीम इंडिया के दीप्ति ने झटके 3 विकेट

वेस्टइंडीज के लिए हेले मैथ्यूज ने 34 रनों का योगदान दिया. जेम्स ने 21 रनों का योगदान दिया. वे नाबाद रहीं. इस दौरान टीम इंडिया के लिए दीप्ति ने 3 विकेट झटके. उन्होंने 4 ओवरों में 11 रन देकर 2 मेडन ओवर भी निकाले. पूजा वस्त्राकर ने 4 ओवरों में 19 रन दिए और 2 विकेट लिए. गायकावड़ को भी एक सफलता हाथ लगी. उन्होंने 4 ओवरों में 9 रन दिए और एक मेडन ओवर निकाला. रेणुका सिंह को एक भी विकेट नहीं मिला. उन्होंने 4 ओवरों में 22 रन दिया.

त्रिकोणीय सीरीज में भारत का रहा सफर शानदार

इस त्रिकोणीय सीरीज में भारत का सफर शानदार रहा. टीम इंडिया ने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 27 रनों से हराया था. इसके बाद दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 56 रनों से पटका था. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया दूसरा मैच बिना रिजल्ट के रहा. वहीं इसके बाद भारत ने वेस्टइंडीज को फिर से हराया. अब वह फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 फरवरी को मैच खेलेगी.

रोहतास की काजल कुमारी बनीं तीन दिन की मुखिया

रोहतास : जिले के नोखा प्रखंड से एक अनोखी खबर सामने आई है. जहां हथिनी पंचायत अंतर्गत उच्चतर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा काजल कुमारी को हथिनी पंचायत के मुखिया दयानंद सिंह ने तीन दिनों के लिए अपना पद सौंप दिया है. मुखिया काजल कुमारी पद संभालते हीं सक्रिय भी दिख रही है तथा पंचायत के सभी विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए विकास कार्यों का भी जायजा ले रही हैं.

सभी विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

इस दौरान मुखिया काजल कुमारी से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि विद्यालय के शौचालय, पेयजल, मध्याह्न भोजन सहित छात्रों की उपस्थिति आदि व्यवस्था की जांच कर रही हूं तथा जो भी कमियां सामने आएंगी उसे अपने स्तर से सुधारने का प्रयास करूंगी. पंचायत की प्रधान ने कहा कि अपने कार्यकाल में वे शिक्षा व्यवस्था पर ही ज्यादा केंद्रित है तथा उनका प्रयास है कि बच्चों को शिक्षा के प्रति अधिक से अधिक प्रेरित किया जा सके.

रोहतास की काजल कुमारी बनीं तीन दिन की मुखिया

जानिए पंचायत के मुखिया दयानंद सिंह ने क्या कहा

वहीं उक्त पंचायत के मुखिया दयानंद सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्होंने विद्यालय में एक प्रतियोगिता आयोजित की थी. जिसमें पंचायत के कई छात्र छात्राएं शामिल हुए. उन्होंने प्रतियोगिता के सफल होने वाले प्रतिभागी को ग्राम सभा की सहमति से पुरस्कार स्वरूप तीन दिनों के लिए मुखिया बनाने का निश्चय किया था. इस प्रतियोगिता में काजल कुमारी ने पहला स्थान हासिल किया. जिसके फलस्वरूप काजल कुमारी को सोमवार से तीन दिनों के लिए पंचायत प्रधान बनाया गया है.

नौवीं की छात्रा है काजल कुमारी

उन्होंने बताया कि काजल कुमारी द्वारा पंचायत के विकास कार्यों एवं शिक्षा के क्षेत्र में जो भी सुझाव मिलेगा उसे ग्रामसभा की सहमति से अमल में लाया जाएगा. बता दें कि काजल कुमारी कक्षा नौवीं की छात्रा है. जो रोपहथा गांव निवासी भगवान सिंह की पुत्री है तथा उनकी मां संगीता देवी एक गृहणी है.

रिपोर्ट: दयानंद

बिजली के क्षेत्र में रिकॉर्ड 474% वृद्धि के साथ बिहार अव्वल!

ISRO ने तैयार किया विकास सूचकांक अध्ययन

पटना : बिजली- पिछले दशक (2012-2021 ) के लिए ISRO के National Remote Sensing Centre (NRSC) द्वारा तैयार किये गये Night Time Light Atlas (NTL Atlas) के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर औसतन 43 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. जबकि बिहार राज्य में यह वृद्धि 474 प्रतिशत की रही है जो देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे आगे है. उल्लेखनीय है कि NRSC के द्वारा NASA एवं NOAA (National Oceanic and Atmospheric Administration) के आकड़ों के आधार पर उपरोक्त सूचकांको को तैयार किया गया है.

रिकॉर्ड गति से बिजली सुधार की दिशा में कार्य

बिहार की यह असाधारण उपलब्धि निश्चित रूप से विद्युत के क्षेत्र में पिछले एक दशक में सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार के लिए व्यापक स्तर पर किए गये कार्यों का प्रतिफल है. बड़े राज्यों में पिछले एक दशक में बिहार के बाद यह वृद्धि केरल में 119 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 66 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 61 प्रतिशत एव गुजरात में 58 प्रतिशत हैं. ये आँकड़े स्पष्ट करते हैं कि बिहार ने पिछले एक दशक में किस रिकॉर्ड गति से विद्युत सुधार की दिशा में कार्य किया है.

बिजली के क्षेत्र में रिकॉर्ड 474% वृद्धि के साथ बिहार अव्वल!
बिजली के क्षेत्र में रिकॉर्ड 474% वृद्धि के साथ बिहार अव्वल!

बिजली: बिहार ने 5 विद्युत कम्पनियों का किया था गठन

ज्ञातव्य है कि बिहार के मुख्यमंत्री ने वर्ष 2012 में ही राज्य के बिजली की स्थिति में सुधार हेतु राज्य सरकार की प्रतिबद्धता प्रकट किया था. तदुपरांत 2012 में ही बिहार राज्य विद्युत बोर्ड को पुनर्गठित कर पाँच विद्युत कम्पनियों का गठन किया गया. राज्य सरकार ने राज्य में विद्युत सुधार की परियोजनाओं को प्राथमिकता पर कार्यान्वित करने में न केवल प्रशासनिक एवं वित्तीय सहायता प्रदान किया है बल्कि विद्युत उपभोक्ताओं के सुविधाओं के लिए भी अनेक सकारात्मक कदम उठाये हैं.

वैज्ञानिक विश्लेषणों के बाद तैयार किये गये आँकड़े- संजीव हंस

संजीव हंस, प्रधान सचिव, ऊर्जा विभाग ने बताया कि ISRO द्वारा जारी किए “Decadal Change of Night Time Light (NTL) over India from Space (2012-2021) के आँकड़े वैज्ञानिक विश्लेषणों के बाद तैयार किये गये हैं. बिहार के द्वारा जो 474 प्रतिशत की वृद्धि प्रदर्शित किया गया है वह यह स्पष्ट करता है कि राज्य में 24×7 विद्युत उपलब्धता के लिए राज्य की विद्युत कम्पनियाँ सतत् प्रयासरत हैं.

मनमोहक प्रस्तुति दे मलय मिश्रा ने राम प्रसाद बिस्मिल को किया जीवंत

रांची : कडरू स्थित झारखंड फिल्म एंड थियेटर अकेडमी के स्टूडियो थिएटर में रविवार की शाम वरिष्ठ रंगकर्मी मलय मिश्रा ने लगभग 1 घंटे तक मनमोहक प्रस्तुति देकर राम प्रसाद बिस्मिल को जीवंत कर दिया. नाटक के लेखक और निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी मलय मिश्रा ने ही किया. इस एकल नाटक का नाम क्रांति दूत राम प्रसाद बिस्मिल था.

मनमोहक प्रस्तुति दे मलय मिश्रा ने राम प्रसाद बिस्मिल को किया जीवंत

एकल नाट्य प्रस्तुति बहुत ही कठिन- राजीव सिन्हा

इससे पूर्व इस नाटक का दो बार मंचन हो चुका है. नाटक के दौरान प्रकाश व संगीत संचालन राजीव सिन्हा के द्वारा किया गया. जबकि प्रोडक्शन की जिम्मेदारी आलोक मिश्रा ने की. झारखंड फिल्म एंड थियेटर एकेडमी के निदेशक राजीव सिन्हा के मुताबिक एकल नाट्य प्रस्तुति बहुत ही कठिन विधा है, जो झारखंड में केवल मलय मिश्रा के द्वारा किया जा रहा है.

मनमोहक प्रस्तुति दे मलय मिश्रा ने राम प्रसाद बिस्मिल को किया जीवंत

मलय मिश्रा: प्रत्येक रविवार की शाम होता है नाटक का मंचन

नाटक के दौरान अभिनय के प्रशिक्षु मौजूद रहे और उन्होंने मलय मिश्रा से नाटक की तैयारी के संबंधित को लेकर सवाल-जवाब भी किए. गौरतलब है कि झारखंड फिल्म थिएटर एकेडमी के स्टूडियो थिएटर में प्रत्येक रविवार की शाम एक नाटक का मंचन किया जाता है और यह सिलसिला पिछले 3 सालों से चली आ रही है.

वहीं 29 जनवरी को सांस्कृतिक इकाई ‘श्यामागौतम’ रांची द्वारा झारखंड फिल्म थिएटर एकेडमी के मिनी प्रेक्षागृह में एकल नाटक का मंचन किया गया. इस एकल नाटक का नाम क्रांति दूत पं रामप्रसाद बिस्मिल है. जिसका अभिनय, नाट्यालेख एवं निर्देशन मलय मिश्रा ने किया. वही संगीत विनय श्रीवास्तव, माध्यम संस्था इलाहाबाद, संगीत संचालन एवं प्रकाश व्यवस्था राजीव सिन्हा ने किया. वेशभूषा एवं पोस्टर आदित्य मिश्रा, प्रोडक्शन मैनेजर आलोक मिश्रा और जेएफटीए के सहयोग से किया गया.

उपेंद्र कुशवाहा ने अपने काफिले पर हमले का लगाया आरोप

ट्वीट कर उपेंद्र कुशवाहा ने दी जानकारी

आरा : जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपने काफिले पर हमले का आरोप लगाया है. सोमवार की शाम उपेंद्र कुशवाहा ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी. उन्होंने अपनी बात कहते हुए सीएम नीतीश कुमार और बिहार पुलिस को टैग भी किया है. उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर लिखा- ‘अभी भोजपुर जिला के जगदीशपुर में नयका टोला मोड़ के पास से गुजर रहे काफिला में शामिल मेरी गाड़ी पर कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया, पत्थर फेंका. सुरक्षाकर्मियों के दौड़ने पर सभी भाग निकले.’

लगातार चर्चा में हैं उपेंद्र कुशवाहा

बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा अपने बयानों से अभी लगातार चर्चा में हैं. उनके बयान से सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भी आहत हैं. इन सबके बीच भोजपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है कि उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हमला हो गया है. हालांकि इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी. बताया जाता है कि यह घटना भोजपुर जिले के जगदीशपुर में हुई है. उपेंद्र कुशवाहा जब नयका टोला मोड़ के पास से गुजर रहे थे तभी उनके काफिले पर पत्थर चलाए गए.

उपेंद्र कुशवाहा ने अपने काफिले पर हमले का लगाया आरोप

बक्सर से आरा पहुंचे थे कुशवाहा

बताया जाता है कि आरा के जगदीशपुर के पास कुशवाहा का जमकर विरोध किया गया. इस दौरान विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों और समर्थकों के बीच बवाल मच गया. इसके बाद समर्थकों ने विरोध करने वालों को लाठी डंडों से पीट दिया. हमले में दो लोगों के सिर फट गए. उपेंद्र कुशवाहा बक्सर से भोजपुर जिले में एक निजी कार्यक्रम को लेकर आए थे.

काला झंडा दिखाने के बाद बवाल

यह घटना जगदीशपुर के नयका टोला के मोड़ के पास की है. कुशवाहा लौट रहे थे. कुछ लोग उनका स्वागत करने के लिए खड़े थे. तभी कुछ लोग विरोध करने भी पहुंच गए. उपेंद्र कुशवाहा की गाड़ी के समीप काला झंडा दिखा दिया. इसके बाद कुशवाहा समाज के कार्यकर्ताओं ने विरोध करने वालों को जमकर पीटा.

लोगों ने ये कहा

जख्मी शख्स ने बताया कि उपेंद्र कुशवाहा के लिए वो लोग हमेशा खड़े रहे हैं, लेकिन आज वो समाज तोड़ने का काम कर रहे हैं इसलिए वे उनका विरोध कर रहे थे. शांतिपूर्वक विरोध करने के बाद भी उनके कार्यकर्ताओं ने पीटा है. सिर फट गया है. कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी में केवल गुंडों को पाल रखा है जो आम लोगों का खून बहा रहे हैं.

आनंद मेला का आयोजन, एनटीपीसी कर्मचारियों ने लगाए स्टॉल

हजारीबाग : एनटीपीसी हजारीबाग की कोयला खनन परियोजनाओं की महिला विंग जागृति महिला संघ एवं संस्कृति महिला समिति के द्वारा आनंद मेला 2023 का भव्य आयोजन किया गया. मेले की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक शिवम श्रीवास्तव ने रिबन काटकर एवं गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर किया.

आनंद मेला का आयोजन, एनटीपीसी कर्मचारियों ने लगाए स्टॉल

एनटीपीसी : खान-पान के लगाए गए विभिन्न स्टॉल

मेले का आयोजन हजारीबाग के मौलाना आजाद इंदौर स्टेडियम में किया गया, जहां परियोजना के तमाम पदाधिकारी एवं उनके परिवार, सह संबंधित संस्थाओं के कर्मचारी, उनके परिजन एवं सैकड़ों अन्य लोग शामिल हुए. इस भव्य मेले में एनटीपीसी कर्मचारियों के द्वारा खान-पान के विभिन्न स्टॉल लगाए गए थे, जहां पर देशभर के विभिन्न व्यंजनों को चखा जा सकता हैं. इस मेले की खासियत की जिक्र करें तो चाहे आपके पास कितना ही पैसा क्यों न हो आप किसी भी सामान को नहीं खरीद सकते, अगर आपके पास आधिकारिक कूपन न हो तो. यह कूपन प्रणाली इस मेले को दूसरे मेलों से अलग एवं रोचक बनाती है.

आनंद मेला का आयोजन, एनटीपीसी कर्मचारियों ने लगाए स्टॉल

त्रैमासिक पत्रिका ‘खनन संवाद’ का विमोचन

इस बेहद खास मौके पर एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना की त्रैमासिक पत्रिका ‘खनन संवाद’ का भी विमोचन किया गया. खनन संवाद पत्रिका का यह पांचवां संस्करण था जिसमें परियोजना में हो रहे कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई है.

यह मैगजीन कर्मचारियों के बीच आपसी संवाद एवं आपस में जोड़ने का एक बेहतरीन जरिया है. इस मैगजीन में परियोजना से जुड़े सभी विभागों की गतिविधियों को दर्शाया गया है एवं अधिकारियों के लेख एवं मनोरम तस्वीरों को भी जगह दी गई है. पत्रिका विमोचन एवं आनंद मेला 2023 में परियोजना प्रमुख शिवम श्रीवास्तव के अलावा चट्टी बरियातू, केरेडारी एवं बादाम परियोजना के प्रमुख, जागृति महिला संघ की अध्यक्ष एवं सदस्यगण और सैकड़ों कर्मचारी मौजूद थे.

रिपोर्ट: शशांक

राज्यपाल की आपत्तियों पर विचार करे हेमंत सरकार- बाबूलाल

केंद्र पर फेंका-फेंकी की राजनीति बंद हो

रांची : भाजपा नेता विधायक दल एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज राज्य की हेमंत सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि स्थानीयता से संबंधित विधेयक के संबंध में राज्यपाल रमेश बैस की आपत्तियों पर गंभीरतापूर्वक विचार करे. मरांडी ने कहा कि यह मामला झारखंड के साढ़े तीन करोड़ जनता के हित से जुड़ा हुआ है. इसलिए इसमें बार-बार राजनीति नहीं होनी चाहिए.

राज्य सरकार को नीति बनाने का पूरा अधिकार

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार झारखंड के बच्चों के हित में झारखंड की धरती पर ही विधिसम्मत निर्णय ले. राज्य सरकार को फेंका फेंकी की राजनीति बंद कर अपने संविधान सम्मत अधिकारों का सदुपयोग करना चाहिए. राज्य सरकार को नीति बनाने का पूरा अधिकार है.

राज्यपाल की आपत्तियों पर विचार करे हेमंत सरकार- बाबूलाल

देश के नामी कानूनविदों को महंगी फीस देकर सलाह लेने से नहीं करे परहेज

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपराधियों को बचाने के लिए, उनके मुकदमों की बहस के लिए वकीलों पर करोड़ों रुपए पानी की तरह खर्च कर रही. और यह मामला तो राज्य के हित से जुड़ा हुआ है. इसलिए इस मामले में देश के नामी कानून विदों, वकीलों को महंगी फीस देकर सलाह लेने से राज्य सरकार को परहेज नहीं करना चाहिए.

राज्यपाल ने स्थानीय नीति विधेयक 2022 राज्य सरकार को लौटाया

बता दें कि रविवार को राज्यपाल रमेश बैस ने 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति से संबंधित विधेयक को राज्य सरकार को वापस लौटा दिया है. उन्होंने विधानसभा के विशेष सत्र में पारित संबंधित विधेयक ‘झारखंड स्थानीय व्यक्तियों की परिभाषा और परिणामी सामाजिक, सांस्कृतिक और अन्य लाभों को ऐसे स्थानीय व्यक्तियों तक विस्तारित करने के लिए विधेयक, 2022’ की पुनर्समीक्षा करने को कहा है.

राज्यपाल : विधेयक की वैधानिकता पर गंभीर प्रश्न

विधेयक लौटाते हुए राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार इस विधेयक की वैधानिकता की गंभीरतापूर्वक समीक्षा करे कि यह संविधान के प्रविधानों एवं सर्वाेच्च न्यायालय के आदेशों के अनुरूप हो. उनके अनुसार, जब राज्य विधानसभा को यह शक्ति ही प्राप्त नहीं है कि वे ऐसे मामलों में कोई विधेयक पारित नहीं कर सकती है, तो इस विधेयक की वैधानिकता पर गंभीर प्रश्न उठता है.

नियोजन पर कानून बनाने की शक्ति केवल संसद के पास

राज्यपाल ने संविधान के अनुच्छेद 16(3) का हवाला देते हुए कहा कि मात्र संसद को यह शक्ति प्राप्त है कि वह विशेष प्रविधान के तहत अनुच्छेद 35 (ए) के अंतर्गत नियोजन के मामले में किसी भी प्रकार की शर्त लगाए. राज्य विधानमंडल को यह शक्ति प्राप्त नहीं है.

राज्यपाल: नियोजन के मामले में सभी नागरिकों को समान अधिकार

विधानसभा के विशेष सत्र में पारित इस विधेयक को राज्यपाल के अनुमोदन और उस पर राष्ट्रपति की सहमति के लिये भेजने के अनुरोध के साथ राजभवन को भेजा गया था. राज्यपाल द्वारा विभिन्न माध्यमों से की गई विधेयक की समीक्षा के क्रम में पाया गया है कि संविधान के अनुच्छेद 16 में सभी नागरिकों को नियोजन के मामले में समान अधिकार प्राप्त है. सिर्फ संसद को यह शक्ति प्राप्त है कि वह विशेष प्रावधान के तहत नियोजन के मामले में किसी भी प्रकार की शर्त लगाए.

रिपोर्ट: मदन सिंह

अवैध कोयला कारोबार में फिर हुई फायरिंग, दो लोग घायल

दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, घरों में घुसकर किया तोड़फोड़

15 राउंड हुई फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

बाघमारा (धनबाद) : बाघमारा में अवैध कोयला कारोबार को लेकर मारपीट व गोलीबारी की घटना अब आम बात हो गई है. बरोरा थाना क्षेत्र के मन्द्रा में अवैध कोयले को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, फायरिंग, तलवारबाजी और लाठी डंडे चले. करीब 15 राउंड फायरिंग की बात लोगों के द्वारा कही जा रही है. घरों में घुसकर तोड़फोड़ भी की गई है.

अवैध कोयला कारोबार में फिर हुई फायरिंग, दो लोग घायल

अवैध कोयला कारोबार: स्थानीय लोगों ने पुलिस को सौंपा दो खोखा

इस घटना में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने के बाद बरोरा और बाघमारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है. स्थानीय लोगों द्वारा मौके से दो खोखा पुलिस को सौंपा गया है. पुलिस के पहुंचने के बाद फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन क्षेत्र में तनाव है.

अपराधियों ने घरों में घुसकर किया तोड़फोड़

स्थानीय महिलाओ में घटना को लेकर आक्रोश है. महिलाओं का कहना है कि सुबह-सुबह मारपीट की घटना हुई थी. जिसकी शिकायत करने बरोरा थाना गये हुए थे. इसी दौरान पिस्टल, तलवार, लाठी, डंडे लेकर दर्जनों लोग बस्ती पहुंच गये. और बंद घरों के ताला तोड़कर तोड़फोड़ किया. घटना से सभी लोग डरे सहमे हुए हैं. करीब 15 राउंड फायरिंग किया गया.

अवैध कोयला कारोबार में फिर हुई फायरिंग, दो लोग घायल

अवैध कोयला कारोबार को बंद कर सुरक्षा दे पुलिस- स्थानीय

अवैध कोयला कारोबार का वे लोग विरोध कर रहे है. इसलिए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. उनलोगों का कहना है कि पुलिस अवैध कोयला कारोबार को बंद कर सुरक्षा दें. वहीं इस पूरे मामले में अब तक कोई शिकायत पुलिस को दोनों पक्षों द्वारा नहीं दिया गया है. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश भी है. क्योंकि अपराधियों पर नकेल नहीं कसी जा रही है.

रिपोर्ट – सूरजदेव मांझी

सहरसा : गोलीकांड का उद्भेदन, हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार

सहरसा : जिले में आपराधिक घटनाओं का रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दिन प्रतिदिन आपराधिक घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. बीते 24 जनवरी को सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराधियों ने एक-एक कर तीन जगह गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. घटना के लगभग एक सप्ताह बाद एक कांड का उद्भेदन पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने सोमवार को सदर थाना में प्रेस वार्ता कर किया.

तीन जगह हुई थी गोलीबारी

बता दें कि 24 जनवरी को सदर थाना क्षेत्र अन्तर्गत रिफ्यूजी कॉलोनी में अपराधियों ने सनोज यादव नाम के युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. वहीं दूसरी घटना दिन में ही सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एमएलटी कॉलेज के समीप विश्वजीत कुमार नाम के युवक को अपराधियों ने गोली मारी और तीसरी घटना सिसई क्षेत्र में हुई जहां लूटपाट के दौरान एक सिपाही के पुत्र केशव कुमार को अपराधियों ने गोली मारी थी.

सहरसा : गोलीकांड का उद्भेदन, हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार

आपसी रंजिश में घटना को दिया अंजाम

घटना के छह दिन बाद आज सहरसा के पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने मात्र एक घटना का उद्भेदन किया. पुलिस ने हथियार के साथ युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताई कि सनोज यादव गोलीकांड आपसी रंजिश के कारण हुई है. इस कांड के विभिन्न पहलुओं पर अनुसंधान जारी है. सनोज यादव भी आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति है और इस कांड में अन्य अनुसंधान अभी भी जारी है.

सहरसा : इन अपराधियों की हुई गिरफ्तारी

एसपी ने कहा कि घटना में शामिल चारों अभियुक्त बालिग है जिसमें रघु कुमार पिता राजकिशोर भगत ओपी बरगांव जिला दरभंगा, रितेश यादव, प्रिंस कुमार सोनवर्षा एवं आशीष चक्रवर्ती रिफ्यूजी कॉलोनी मौजूद थे. इन अभियुक्तों के पास से दो देसी कट्टा, 05 कारतूस एवं 03 मोबाइल बरामद किया गया. जबकि घटना के बाद सदर थाना में कांड संख्या 53/ 23 उसी दिन दर्ज कर लिया गया था.

रिपोर्ट: राजीब झा