मुंगेर : सदर अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट 15 दिनों से खराब

प्लांट लगने के दो साल बाद भी जनरेटर के लिए नहीं हुआ तेल का आवंटन

कोरोना की दूसरी लहर के बाद पीएम केयर्स फंड के जरिए लगाया गया था ऑक्सीजन प्लांट

मुंगेर : जब देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचाया और ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा तो केंद्र और राज्य सरकारों ने कई जरूरी कदम उठाए. युद्ध स्तर पर देश भर के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए. ऐसा इसलिए किया गया ताकि भविष्य में इस तरह के हालात का सामना न करना पड़े. ऐसा ही एक ऑक्सीजन प्लांट मुंगेर के सदर अस्पताल में लगाया गया.

मुंगेर : सदर अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट 15 दिनों से खराब

पिछले पंद्रह दिनों से बंद है ऑक्सीजन प्लांट

पीएम केयर्स फंड की मदद से लगाए गए इस प्लांट की कैपेसिटी 1000 एलपीएम है. इसके चालू होने के बाद स्थानीय लोगों ने चैन की सांस ली. उन्हें इस बात का भरोसा हुआ कि आनेवाले दिनों में मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी. परन्तु आज यहां हालात हैरान करने वाला है. अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट तो अपनी जगह पर है लेकिन पिछले पंद्रह दिनों से बंद पड़ा है. इसकी वजह यह है कि प्लांट का सेंसर खराब है.

दो साल बाद भी जनरेटर के लिए तेल का नहीं हुआ आवंटन

इसके अलावा बिजली कटने पर प्लांट को चालू रखने के लिए जो जनरेटर लगाया गया है उसे चलाने के लिए तेल के आवंटन की अबतक व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में प्लांट के चालू होने के बाद भी तभी उत्पादन हो सकेगा जब बिजली रहेगी. पावर कट होने के बाद प्लांट को बंद रखना मजबूरी है. ऑक्सीजन प्लांट को लगे दो साल गुजर चुके हैं लेकिन इतने दिनों बाद भी जेनसेट के लिए तेल आवंटन की व्यवस्था नहीं की गई है.

मुंगेर : सदर अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट 15 दिनों से खराब

विभाग को दे दी गई सूचना

इस मामले में सरकार और प्रशासन का रवैया हैरान करने वाला है. ऑक्सीजन प्लांट में कार्यरत टेक्नीशियन ने बताया कि मौजूदा हालात की सूचना विभाग को दे दी गई है और उम्मीद है कि खराबी को ठीक कर प्लांट को जल्द ही चालू कर दिया जाएगा. लेकिन ऐसा कब होगा इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है.

रिपोर्ट: अमृतेश सिन्हा

Sarkari Naukri 2023 : 10वीं पास के लिए निकली बम्पर भर्तियां

Sarkari Naukri 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है. मध्य प्रदेश के ईएसबी भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 08 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. करेक्शन विंडो 13 फरवरी तक ओपन रहेगी यानि की आप 13 फरवरी तक अपने आवेदन में बदलाव कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 2000 से ज्यादा रिक्तियां भरे जाने की योजना है.

Sarkari Naukri 2023: भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू

Sarkari Naukri 2023: दरअसल ये भर्तियां मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा की जानी हैं. भर्तियों की जानकारी के अनुसार वन रक्षक, क्षेत्र रक्षक, जेल प्रहरी और सहायक जेल अधीक्षक के पदों पर भर्तियां होंगी. इन सभी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरू हो चुकी है.

Sarkari Naukri 2023 : 10वीं पास के लिए निकली बम्पर भर्तियां

भर्ती परीक्षा की तिथि

भर्ती परीक्षा का आयोजन 11 मई 2023 को किया जाएगा. आवेदन करने से पहले दी गई सभी जरुरी और महत्वपूर्ण जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें.

Sarkari Naukri 2023: यहां देखें वैकेंसी से जुड़ी हुई जानकारियां

  • फॉरेस्ट गार्ड – 1772 पद
  • फील्ड गार्ड – 140 पद
  • जल प्रहरी – 200 पद
  • असिस्टेंट जेल सुपरिटेंडेंट – 33 पद
  • कुल खाली पदों की संख्या – 2145 पद

कौन कर सकता है आवेदन?

कोई भी दसवीं पास उम्मीदवार जो मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं परीक्षा पास कर चूका है, वो उम्मीदवार आवेदन कर सकता है. इसके लिए जो शर्त है उसके अनुसार आवेदकों की आयु सीमा 01 जनवरी 2023 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि वन रक्षक और क्षेत्र रक्षक, जेल प्रहरी सहित अन्य विभिन्न पद भर्ती नियम 2023 के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट मिलेगी.

Sarkari Naukri 2023: आवेदन शुल्क

सामान्य / अन्य राज्य : 560 रुपये
एससी / एसटी / ओबीसी : 310 रुपये

नोट: उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान कियॉस्क पर नकद या केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से कर सकते हैं.

राजधानी के ये चोर सिर्फ ‘VIP’ के घर ही हाथ साफ करते हैं !

PATNA : राजधानी पटना में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर के घर हाथ साफ करने वाले चोर आखिरकार धरे गए. इस बार वीआईपी के घर धावा बोलना उन्हे भारी पड़ गया. बचते-बचाते आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए. उनकी गिरफ्तारी के साथ ही एक ऐसे चोर गिरोह का भी पर्दाफाश हुआ है जो सिर्फ राजधानी के रसूखदार लोगों को ही निशाना बनाता है. वो ऐसे लोगों के घर घावा बोलता है जहां से खाली हाथ न लौटना पड़े .

राजधानी के ये चोर सिर्फ 'VIP' के घर ही हाथ साफ करते हैं !
राजधानी के ये चोर सिर्फ 'VIP' के घर ही हाथ साफ करते हैं !

डॉ. सी पी ठाकुर के घर चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़

पुलिस ने मामले में अबतक गिरोह के 4 लोगों के साथ-साथ कबाड़ी की दुकान चलाने वाले एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सी पी ठाकुर के आवास में कुछ दिनों पहले चोरी की घटना हुई थी जिसकी रिपोर्ट गांधी मैदान थाने में दर्ज कराई गई थी. मामला वीआईपी से जुड़ा था लिहाजा मामला सामने आते ही पुलिस एक्शन में आ गई. सीसीटीवी फूटेज को खंगाला जाने लगा. दूसरे स्रोतों को भी सक्रिए कर दिया गया.

राजधानी: इस बार वीआईपी के घर हाथ मारना पड़ गया भारी

इसी दौरान पुलिस को कुछ सुराग मिले . इसके सहारे पुलिस आगे बढ़ी और पांच लोगों को धर दबोचा. ये सभी छज्जूबाग के रहने वाले हैं. जब पूछताछ शुरू हुई तो राज पर से पर्दा हटा. इनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को लेकर राजा बाग के एक कबाड़ी दुकान पहुंची और वहां से चोरी का माल भी बरामद कर लिया. पुलिस के मुताबिक बरामद सामान में पाइप और नोजल शामिल हैं. कबाड़ी की दुकान के मालिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को अभी भी गैंग के कई सदस्यों की तलाश है. इसके लिए जगह-जगह दबिश भी दी जा रही है.

जब तेजस्वी ने गायक अभिजीत के साथ माइक थाम बांधा समां

मंच पर तेजस्वी ने ‘दिल’ से गाया गाना

AURANGABAD: मौका था सूर्य महोत्सव के उद्घाटन का जिसके लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे थे. तब किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि यहां मंच से उन्हे तेजस्वी यादव का नया रुप देखने को मिलेगा. माहौल तब बदल गया जब मशहूर गायक अभिजीत भट्टाचार्य मंच पर पहुंचे और अपने नग्मों से समां बांध दिया.

जब तेजस्वी ने गायक अभिजीत के साथ माइक थाम बांधा समां
जब तेजस्वी ने गायक अभिजीत के साथ माइक थाम बांधा समां

अभिजीत अपनी प्रस्तुति के दौरान ही तेजस्वी यादव के पास जा पहुंचे और माइक उनके सामने कर दिया. अब तेजस्वी भी गाने के लिए मजबूर हो गए. तेजस्वी ने भी अभिजीत के सुर से सुर मिलाना शुरू कर दिया. अभिजीत भट्टाचार्य के गाए मशहूर गीत ‘ बड़ी मुश्किल है, खोया मेरा दिल है ढ़ूंढ़ के कोई लाए ना..’ को तेजस्वी ने भी दिल से गाया और समां बांध दिया. मौके पर मौजूद दर्शकों और अधिकारियों ने भी तेजस्वी के इस अंदाज का पूरा लुत्फ उठाया.

अभिजीत के सुपर हिट गाने को तेजस्वी ने भी दी अपनी आवाज

इससे पहले तेजस्वी यादव ने देव में दीप प्रज्वलित कर 28 से 30 जनवरी तक चलने वाले ‘ सूर्य महोत्सव 2023’ का उद्घाटन किया. इस मौके आम लोगों के साथ-साथ कई अधिकारी भी मौजूद थे. गायक अभिजीत भट्टाचार्य को भी कार्यक्रम में बुलाया गया था. उन्होने अपने गीतों से समां बांध दिया.

तेजस्वी : ‘सूर्य महोत्सव 2023’ की शुरुआत

जब तेजस्वी ने गायक अभिजीत के साथ माइक थाम बांधा समां
जब तेजस्वी ने गायक अभिजीत के साथ माइक थाम बांधा समां


‘ सूर्य महोत्सव 2023’ की शुरुआत करते हुए तेजस्वी यादव ने लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की. उन्होने महात्मा बुद्ध की विचारधारा का जिक्र करते हुए लोगों से उनके बताए रास्ते पर चलने की अपील की. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें अतीत और भविष्य की चिंता छोड़कर वर्तमान को संवारने की कोशिश करनी चाहिए.

हालांकि उद्घाटन समारोह में लोगों की उपस्थिति पहले के मुकाबले कम दिखी. स्थानीय लोग इसके लिए प्रशासन को जिम्मेदार बता रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि स्थानीय लोगों और प्रतिनिधियों को कार्यक्रम से दूर रखा गया.

दूसरा T-20 मैच आज, टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति

लखनऊ में शाम 7 बजे शुरू होगा मुकाबला

लखनऊ: टीम इंडिया- भारत और न्यूजीलैंड की टीम आज दूसरे T-20 मुकाबले के लिए मैदान में उतरेगी. ये मैच लखनऊ में खेला जाएगा. पहला मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया के लिए आज का मुकाबला काफी अहम हो गया है.

दूसरा T-20 मैच आज, टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति
दूसरा T-20 मैच आज, टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति

टीम इंडिया: तीन T-20 मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है भारत

हार्दिक एंड कंपनी के लिए आज करो या मरो वाली स्थिति होगी क्योंकि यदि वो आज का मैच हारते हैं तो सीरीज भी गंवा देंगे. तीन T-20 मैचों की सीरीज में भारत 0-1 से पीछे चल रहा है. 27 जनवरी को रांची में खेले गए पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रनों से हरा दिया था. ऐसे में सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को आज का मैच जीतना ही होगा.

प्लेइंग इलेवन पर टिकीं क्रिकेट प्रेमियों की नजरें

दूसरा T-20 मैच आज, टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति
दूसरा T-20 मैच आज, टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति

पहले मुकाबले में हार के बाद क्रिकेट प्रेमियों की नजरें प्लेइंग इलेवन पर टिकीं हैं. कुछ बदलाव के कयास भी लगाए जा रहे हैं. खासकर दीपक हुडा और ईशान किशन की फॉर्म को लेकर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि ईशान किशन ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में शानदार दोहरा शतक लगाया था, लेकिन बाद के मैचों में वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. बल्लेबाज दीपक हुडा की फॉर्म को लेकर भी काफी सवाल उठ रहे हैं.

टीम इंडिया: गेंदबाजों को बदलनी होगी स्ट्रेटजी

पिछले दस मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और ये साफ है कि वो आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. बात गेंदबाजी की करें तो पहले मुकाबले में जिस तरह से भारतीय तेज गेंदबाजों ने निराश किया वो भी टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय है. खासकर जिस तरह से अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक की न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने कुटाई की उससे टीम काफी दबाव में आ गई. खासतौर से अर्शदीप ने जिस तरह से अपने आखिरी ओवर में 27 रन लुटाए वो मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट फाइनल इलेवन में कोई बदलाव करता है या नहीं.

गिरिडीह पहुंचे बाबा रामदेव, जानिए सनातन पर क्या बोले

आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज ने 557 दिनों का तोड़ा मौन व्रत

सम्मेद शिखर मधुबन में आयोजित महापारना महाप्रतिष्ठा महोत्सव में बाबा रामदेव सहित कई लोग हुए शामिल

गिरिडीह : सम्मेद शिखर मधुबन में आयोजित महापारना महाप्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने योग गुरु बाबा रामदेव गिरिडीह पहुंचे. गिरिडीह पहुंचे बाबा रामदेव का भव्य स्वागत जैन समाज ने किया. महापारणा का मुख्य कार्यक्रम मधुबन फुटबॉल मैदान में आयोजित किया गया. बाबा रामदेव के अलावा केंद्रीय मंत्री पी. रुपाला, नेपाल के सांसद गुरवाणी समेत कई लोग यहां पहुंचे.

गिरिडीह पहुंचे बाबा रामदेव, जानिए सनातन पर क्या बोले

557 दिनों से तीर्थराज सम्मेद शिखर पारसनाथ में मौन व्रत साधना में रहे अन्तर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महाराज ने महापारणा कार्यक्रम शनिवार को हुआ. महापारणा का मुख्य कार्यक्रम मधुबन फुटबॉल मैदान आयोजित कार्यक्रम हुआ. इस महापारणा महोत्सव में योग गुरु बाबा रामदेव भी पहुंचे.

देश विदेश के हजारों श्रद्धालुओं का जुटान

इससे पहले आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज ने 557 दिनों का मौन व्रत तोड़ा और सबसे पहले नमः श्री ॐ कहा. इसके बाद उन्होंने लोगों को महत्वपूर्ण ज्ञान दिया. इस कार्यक्रम में देश विदेश के हजारों श्रद्धालुओं का जुटान यहां हुआ है. यहां पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव व भव्य जैनेश्वरी दीक्षा महोत्सव का भी आयोजन होगा.

गिरिडीह पहुंचे बाबा रामदेव, जानिए सनातन पर क्या बोले

557 दिन एकांतवास में रहे प्रसन्न सागर जी महाराज

यहां बता दें कि जैन धर्म के 24 में से बीस तीर्थंकरों की निर्वाणभूमि सिद्धक्षेत्र सम्मेद शिखर जी पारसनाथ में अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज कठिन व्रत व मौन साधना में लीन रहे. अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज 557 दिन की अखंड मौन साधना व एकांतवास में रहे.

गिरिडीह पहुंचे बाबा रामदेव, जानिए सनातन पर क्या बोले

बाबा रामदेव ने प्रसन्न सागर जी महाराज का लिया आशीर्वाद

अभिवादन के बाद योग गुरु बाबा रामदेव मंच पर आये, जहां मुनि प्रसन्न सागर जी महाराज का आशीर्वाद लिया. इस दौरान संतो की परंपरा भी मंच पर खूब दिखा. दोनों संतों ने एक दूसरे का अभिवादन किया. वहीं मुनि प्रसन्न सागर जी महाराज ने योग गुरु बाबा रामदेव को कई उपहार भेंट किया. वहीं मीडिया से बात करते बाबा रामदेव ने जैनियों की खूब प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का सभी को सम्मान करना चाहिए.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया. डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुर्मू, एसडीपीओ मनोज कुमार, इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह, दिलशन बिरुआ समेत कई अधिकारी व जवान की तैनाती की गई है.

रिपोर्ट: चांद

उपेंद्र पर बोले मांझी ट्रेन छूट जाएगी तो रह जाएंगे स्टेशन पर

बिहार में खाने-पीने की अच्छी व्यवस्था नहीं

गया : बिहार के गया में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से कहा है, कि बिहार में खाने-पीने की अच्छी व्यवस्था नहीं है. इसके कारण पर्यटक कोलकाता, झारखंड, बनारस चले जाते हैं. वहीं उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा से सीएम नीतीश कुमार की खटपट पर कहा कि नीतीश कुमार को कोई फर्क नहीं पड़ता है. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा की ओर इशारा करते हुए कहा कि यदि रेल गाड़ी छूट जाएगी, तो वे स्टेशन पर ही रह जाएंगे.

मांझी भी चला जाएगा, तो भी नीतीश कुमार को नहीं पड़ेगा कोई फर्क

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी मजबूत हैं. वह पिछले 18 वर्षों से मुख्यमंत्री हैं. कोई भी चला जाता है तो सीएम नीतीश कुमार को कोई फर्क नहीं पड़ता है. यहां तक की अभी जीतन राम मांझी भी चला जाएगा, तो भी नीतीश कुमार को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, वह काफी मजबूत हैं.

उपेंद्र पर बोले मांझी ट्रेन छूट जाएगी तो रह जाएंगे स्टेशन पर

स्टेशन पर रह जाएंगे उपेंद्र कुशवाहा, ट्रेन चली जाएगी

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने उपेंद्र कुशवाहा और सीएम नीतीश से खटपट के सवाल पर कहा कि ऐसा रहा, तो वह छूट जाएंगे. यह गाड़ी वाली बात है कि ट्रेन छूट जाएगी. ट्रेन बढ़ जाएगी तो वह छूट जाएंगे और स्टेशन पर ही रह जाएंगे.

भावी मुख्यमंत्री हैं तेजस्वी- मांझी

जीतन राम मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव भावी मुख्यमंत्री हैं. सीएम नीतीश कुमार भी कह चुके हैं कि 2025 में उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. खटपट का कोई सवाल नहीं है. हालांकि, उन्होंने फिर दोहराया कि खाने पीने का प्रबंध नहीं रहेगा तो टूूरिस्ट क्यों नहीं बाहर जाएंगे. बिहार में खाने व पीने का अच्छा प्रबंध नहीं होने के कारण टूरिस्ट कोलकाता, झारखंड और बनारस जा रहे हैं.

खाने-पीने की व्यवस्था नहीं रहने के कारण टूरिस्ट नहीं रूकते

गौरतलब हो, कि इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव के उद्घाटन के दौरान पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा था कि खाने-पीने की व्यवस्था नहीं रहने के कारण पर्यटक बिहार में नहीं रुकते हैं और इससे विदेशी मुद्रा की क्षति हो रही है. इसके दूसरे ही दिन वे अपने बयान से थोड़ा पलटते नजर आए, लेकिन परोक्ष रूप से फिर से कह डाला, कि बिहार में खाने-पीने की व्यवस्था नहीं रहने के कारण टूरिस्ट दूसरे राज्यों में जा रहे हैं. यहां विदेशी मुद्रा का नुकसान हो रहा है.

बिहार को पैकेज दें अमित शाह

फरवरी माह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संभावित गया आगमन के बाबत कहा, कि वह गया में आएं. गया में आकर विकास की बात करें. बिहार को पैकेज दें. अमित शाह के आने से अपेक्षा रखी जा सकती है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी गया के एपी कॉलोनी में म्यूटेंट जिम एंड फिटनेस के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे. इस मौके पर जदयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी, भाजपा नेता राहुल रंजन एवं जिम के प्रोपराइटर आयुष कुमार आदि मौजूद थे.

रिपोर्ट: आशीष

इंटर डिस्ट्रिक्ट स्पीड स्केटिंग टूर्नामेंट का आयोजन

डीसी नैंसी सहाय, रूचि कुजूर ने किया हौसला अफजाई

हजारीबाग : जिला आउटडोर स्केटिंग अकादमी ‘मुमकिन है’ फाउंडेशन और इनके संचालक अकरम खान के सयुंक्त प्रयास से गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रथम ओपन इंटर डिस्ट्रिक्ट स्पीड स्केटिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीसी नैंसी सहाय, विशिष्ट अतिथि रूचि कुजूर सदस्य झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, कुमार चंद्रशेखर केंद्रीय कारा अधीक्षक, विजय रंजन, डीएसपी चीफ लॉ इंस्ट्राक्टर, मनोज यादव अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष रोल बाल, प्रो तन्वीर यूनुस, अनुप राजेश लकड़ा, रोजर नाईट इत्यादि उपस्थित रहे.

इंटर डिस्ट्रिक्ट स्पीड स्केटिंग टूर्नामेंट का आयोजन

स्केटिंग : ये खिलाड़ी बने विजेता

प्रतियोगिता में अंडर 6 उम्र ग्रुप में रेयांश ग्रोवर, स्नेह किस्कू, अंडर 8 ग्रुप में मयंक कुमार, अंडर 10 उम्र ग्रुप में सिदरा, अंडर 14 ग्रुप में सदाफ खान विजेता रहे. मुमकिन है फाउंडेशन के सौजन्य से जरूरतमंद खिलाड़ियों के बीच कॉपी, पेन और स्केटिंग किट बांटा गया. रूचि कुजूर ने अपने संदेश में कहा कि अकरम खान और उनके सहयोगी के प्रयास से आज स्केटिंग में हजारीबाग नया मुकाम हासिल कर रहा है. आज अकादमी के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त कर रहे हैं.

रिपोर्ट: शशांक शेखर

औरंगाबाद – गया सीमा के जंगलों में भारी मात्रा में IED बरामद

सुरक्षा बलों ने 160 से अधिक आईईडी किए बरामद

औरंगाबाद : सीआरपीएफ कोबरा एवं जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में औरंगाबाद के सुरक्षा बलों के जवानों को भारी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षा बलों द्वारा गया औरंगाबाद सीमावर्ती क्षेत्रों के छकरबंधा, लडूईया, गरीबा डोभा सहित आसपास के नक्सली क्षेत्रों में चलाई जा रही सघन छापेमारी अभियान में भारी मात्रा में आईईडी बरामद की गई है.

औरंगाबाद : 160 आईईडी बरामद

इस दौरान सुरक्षा बलों द्वारा 160 आईईडी बरामद किए जाने की सूचना प्राप्त हो रही है. इस संबंध में जानकारी के लिए औरंगाबाद की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम को फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. लेकिन इस संबंध में पूछे जाने पर एएसपी अभियान ने भरी मात्रा में आईईडी एवं में विस्फोटक सामग्री बरामद होने की जानकारी दी.

एएसपी अभियान मुकेश कुमार ने आईईडी बरामद के संख्या की पुष्टि तो नहीं की है लेकिन उनके द्वारा अच्छी उपलब्धि के संकेत जरूर दिए गए है. उन्होंने बताया कि अभी छापेमारी जारी है और विस्तृत जानकारी सुरक्षा बलों के ऑपरेशन से लौटने के बाद प्राप्त होगी.

औरंगाबाद - गया सीमा के जंगलों में भारी मात्रा में IED बरामद

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबे को कर दिया था नाकाम

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के भी पूर्व संध्या पर नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों पर हमले की योजना बनाई गई थी. लेकिन उस योजना की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया था और भारी मात्रा में नक्सलियों के द्वारा छुपाकर रखे गए आग्नेयास्त्र एवं गोलियां बरामद की गई थी.

औरंगाबाद : भागने को मजबूर हुए नक्सली

उस वक्त भी सुरक्षा बलों ने दो आईईडी बरामद कर उसे जंगलों में ही डिफ्यूज किया था. अभी औरंगाबाद के देव में पर्यटन विभाग तथा जिला प्रशासन के सौजन्य से तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव का आयोजन आज से शुरू होना है. महोत्सव में किसी भी प्रकार से विधि व्यवस्था भंग न हो. इसको लेकर मदनपुर एवं देव के जंगलों में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

इसी छापेमारी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को यह सफलता प्राप्त हुई है. सूत्रों की माने तो इस बार भी नक्सलियों के पांव उखड़ गए और उन्हें भागने को मजबूर होना पड़ा.

रिपोर्ट: दीनानाथ

शराबबंदी पर जीतन राम मांझी को नीतीश कुमार का जवाब

सीएम नीतीश ने इंजीनियरिंग कॉलेज का किया उद्घाटन

खगड़िया : शराबबंदी पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा उठाये सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जवाब दे दिया है. उन्होंने कहा कि जब शराबबंदी कानून बिहार में लागू किया गया तब सभी ने इसका समर्थन किया था. इसके बाद 2018 में राज्य में हमने सर्वे कराया, जिसमें एक करोड़ 64 लाख लोगों ने इसका समर्थन दिया था.

वहीं डब्ल्यूएचओ ने भी इसका सर्वे कराया और सरकार के द्वारा लागू किये गए शराबबंदी कानून का समर्थन दिया. सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में 90 प्रतिशत लोग शराबबंदी का समर्थन कर रहे हैं, सिर्फ 10 प्रतिशत ही ऐसे लोग हैं जो इसका विरोध कर रहे हैं. शराबबंदी कानून राज्य में रद्द नहीं होगा. उक्त बातें सीएम नीतीश ने समाधान यात्रा के दौरान कही.

शराबबंदी: इंजीनियरिंग कॉलेज का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने समाधान यात्रा के क्रम में आज खगड़िया का दौरा किया. उन्होंने अलौली प्रखंड के कामथान गांव में जाकर योजनाओं को देखा और ग्रामीणों से बात की. इसके बाद इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन किया और परिसर के विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया.

शराबबंदी पर जीतन राम मांझी को नीतीश कुमार का जवाब

पासवान परिवार पर तंज कसा

पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पासवान परिवार पर तंज कसा. वहीं चिराग पासवान के हमले का जवाब देते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि वे चाहे जो भी बोले, लेकिन उनके गांव तक जाने का इंतजाम हमने ही करवाये हैं. हमने ही रामबिलास पासवान के घर तक जाने का रास्ता बनवाया. उनके गांव शहरबन्नी जाने के लिए पुल बनवाया.

चिराग पासवान लगातार सीएम नीतीश पर हमलावर हैं. समाधान यात्रा पर सवाल खड़े कर चुके हैं. इसका जवाब आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया. सीएम से पूछा गया कि रामविलास पासवान का गांव इसी इलाके में पड़ता है. आपने ही उनके गांव शहरबन्नी जाने के लिए पुल बनावाया था. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि अरे भाई उन लोगों का घरवा तो है ही. वहां पर जाने का इंतजाम हम ही न करवाएं. आप लोग पता कर लीजिएगा, अभी कोई कुछ बोले मेरे बारे में, अभी जान लीजिए वहां जाने का रास्ता हमने ही बनवाये हैं. जेडीयू विधायक से भी हामी भरवाई.

शराबबंदी: जेडीयू विधायक संजीव कुमार की तरफ किया इशारा

परबत्ता से जेडीयू विधायक संजीव कुमार की तरफ इशारा करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि आप इनसे पूछ लीजिए. सामाधान यात्रा में मिले फीडबैक पर कहा कि बहुत अच्छा काम हो रहा है. सब जगह विकास हो रहा है. हम यही देखने आ रहे हैं कि काम पूरा हुआ है या नहीं. आगे क्या काम करना है, यही देखने के लिए आए हैं.

रिपोर्ट: अनिश कुमार