INTER की परीक्षा कल से, जूता-मोजा पहनने पर रहेगी पाबंदी

PATNA: INTER: इंटरमीडियट परीक्षा कल से शुरु हो जाएगी. यह परीक्षा 11 फरवरी तक चलेगी. इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित करने के लिए नियमों में बदलाव किए गये हैं. परीक्षार्थी केंद्रों में जूता मोजा पहनकर नहीं जा सकते हैं. उन्हें सिर्फ चप्पल पहनकर जाने की ही अनुमति दी जाएगी.

यह बातें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने आज प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी इस नियम को लागू किया गया था. इस वर्ष मौसम अनुकूल है इसलिए इसे लागू किया गया है. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं ले जा सकते हैं. सिर्फ सुई वाली घड़ी ही साथ ले जा सकते हैं.

INTER की परीक्षा कल से, जूता-मोजा पहनने पर रहेगी पाबंदी
INTER की परीक्षा कल से, जूता-मोजा पहनने पर रहेगी पाबंदी

INTER : राज्य भर में 1464 परीक्षा केंद्र में आयोजित होगी परीक्षा


राज्य भर में 1464 परीक्षा केंद्र में परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस वर्ष 13 लाख 18 हजार 227 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है. जिसमें 6 लाख 82 हजार 795 छात्र और 6 लाख 36 हजार 432 छात्राएं शामिल हैं. पहली बार बोर्ड ने सभी परीक्षा देने वाले छात्रों को यूनिक आईडी दिया गया है.


दो पालियों में होगी INTER की परीक्षा


इंटर की परीक्षा इस बार दो पालियों में आयोजित की जाएंगी. पहली पाली की परीक्षा साढ़े नौ बजे से शुरु होगी जो 12 बजकर 45 मिनट तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 1बजकर 45 मिनट से शुरु होकर शाम 5 बजे तक चलेगी.
परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति
दी जाएगी.

बिहार बोर्ड द्वारा बनाया गया है कंट्रोल रूम


परीक्षा समिति ने परीक्षार्थियों के लिए कंट्रोल रुम बनाया है.

हेल्पलाइन नंबर छात्रों के लिए 06122232257,06122232227.

परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने वाले शिक्षकों को भी मोबाइल नहीं रखने

का निर्देश दिया गया. हर 25 परीक्षार्थियों पर एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है.


सुरक्षा और निगरानी के पुख्ता इंतजाम


परीक्षा की निगरानी के लिए सभी केंद्रों में सीसीटीवी लगाए गये हैं.

केंद्रों की गतिविधियों पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी.

वहीं जोनल, सुपर जोनल, और सब जोनल दंडाधिकारी की

नियुक्ति भी की गई है. परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर तक

धारा 144 लागू रहेगा. सभी जिलों में 4 आदर्श केंद्र बनाए गये हैं.

रिपोर्ट: राजीव कमल

225 शहर पहुंचा जियो ट्रू 5जी, गया समेत 34 शहरों से लॉच

NEW DELHI: जियो बेहद तेजी से अपने ट्रू 5जी का रोलआउट कर रहा है. मंगलवार को 34 नए शहर जियो ट्रू5जी नेटवर्क से कनेक्ट हो गए. जियो के ट्रू 5जी से जुड़ने वाले शहरों की संख्या अब बढ़कर 225 हो गई है.

225 शहर पहुंचा जियो ट्रू 5जी, गया समेत 34 शहरों से लॉच
225 शहर पहुंचा जियो ट्रू 5जी, गया समेत 34 शहरों से लॉच

आज 5जी से जुड़ने वाले सबसे अधिक 8 शहर तमिलनाडु से हैं. इसेक अलावा आंध्र प्रदेश से 6, असम और तेलंगाना से तीन-तीन, छत्तीसगढ़, हरियाणा, महाराष्ट्र ओडिशा और पंजाब से दो-दो शहर जुड़े हैं. बिहार का गया राजस्थान का अजमेर, कर्नाटक का चित्रदुर्ग और उत्तर प्रदेश का मथुरा शहर भी लिस्ट में शामिल हैं.

5जी सेवाएं शुरू करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर

रिलायंस जियो इनमें से अधिकांश शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है. इन शहरों के जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के तहत आमंत्रित किया जाएगा. आमंत्रित यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.

केवल 120 दिनों के भीतर जियो ने 225 शहरों में लॉंन्च

इस अवसर पर जियो प्रवक्ता ने कहा कि “34 नए शहरों

में जियो ट्रू5जी लॉन्च कर हम बेहद उत्साहित हैं. जियो के ट्रू जी

जुड़ने वाले शहरों की कुल संख्या 225 हो गई है.

बीटा ट्रायल लॉन्च के केवल 120 दिनों के भीतर जियो ने

225 शहरों में लॉंन्च करने का रिकॉर्ज कायम किया है.

हमने देश भर में ट्रू 5जी रोलआउट की स्पीड बढ़ा दी है

और दिसंबर 2023 तक पूरा देश जियो ट्रू जी से जुड़ जाएगा।“

बजट में बिहार के किसानों को मिले विशेष पैकेजः कृषि मंत्री

PATNA: बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने बजट को लेकर कहा है कि बिहार के किसानों के लिए केंद्र सरकार बजट में फर्टिलाइजर की व्यवस्था करे. केंद्र बिहार को साढ़े बारह लाख मीट्रिक टन फर्टिलाइजर उपलब्ध कराए. अभी सिर्फ साढ़े 6 लाख मीट्रिक टन ही उपलब्ध होता है. कृषिमंत्री ने केंद्र से बिहार के किसानों के लिए विशेष पैकेज की मांग की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार को सही समय पर खाद उपलब्ध करा देती तो यहां की समस्या का समाधान हो जाता.

बजट में बिहार के किसानों को मिले विशेष पैकेजः कृषि मंत्री
बजट में बिहार के किसानों को मिले विशेष पैकेजः कृषि मंत्री


बजट : खाद को लेकर बीजेपी कर रही गलत दावे : कुमार सर्वजीत


कृषिमंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि बिहार में एक तरफ बाढ़ है और एक तरफ सुखाड़ है ऐसे में समय पर खाद उपलब्ध कराने की ही मांग कर रहे हैं. वहीं उन्हें बीजेपी द्वारा समय पर खाद उपलब्ध कराने के दावे को गलत बताया है. उन्होंने इसके लिए एक मंत्र पर बहस की मांग की है.


किसानों के लिए अच्छी पॉलिसी दे केंद्र सरकार: सर्वजीत


केंद्र सरकार बिहार के किसानों के लिए अच्छी पॉलिसी दे

जिससे बिहार का किसान खुशहाल हो. फर्टिलाइजर की समस्या है

बिहार में, साढ़े 12 लाख मैट्रिक टन लगातार खाद की मांग की जा रही है.

लेकिन साढ़े 6 लाख मैट्रिक टन अभी तक खाद मिला है.
कुमार सर्वजीत ने कहा फर्टिलाइजर की जिम्मेवारी केंद्र सरकार की है

या बिहार सरकार की है, अगर केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है

तो सही समय पर हमें यूरिया, डीएपी उपलब्ध करा दे तो हमारे बिहार का किसान खुशहाल होगा.


उपेंद्र कुशवाहा पर कुछ भी बोलने से बचे कृषिमंत्री


वही उपेंद्र कुशवाहा के हिस्सेदारी मांगने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कुमार सर्वजीत ने कहा हम छोटी-छोटी बातों पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं, हम सबकी जिम्मेदारी है इस देश का युवा अपने लिए रोजगार मांगा है तो युवा की बात करेंगे और रोजगार की बात करेंगे. उपेंद्र कुशवाहा के हिस्सेदारी क्या है उस पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं देते, कुमार सर्वजीत ने कहा अगर युद्ध में जाइएगा तो गोली नहीं चलेगा क्या. वहीं संजय जायसवाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा वह सही कह रहे है कि युवाओं को 10 लाख लोगों को नौकरियां देंगे तो उनके नजर में ये नौकरियां जंगलराज होता है.

रेड क्रॉस भवन में दी गई दिंवगत डॉ हाजरा दंपती को श्रद्धांजलि



DHANBAD : रेड क्रॉस भवन में दिंवगत डॉक्टर विकास हाजरा और डॉक्टर प्रेमा हाजरा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सभा का आयोजन किया गया. इसमे डॉक्टर्स के साथ-साथ अपर समाहर्ता बंधु कच्छप भी शामिल हुए. क्रॉस से जुड़े सदस्यों समेत सभी लोगों ने दिंवगत आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा.

रेड क्रॉस भवन में दी गई दिंवगत डॉ हाजरा दंपती को श्रद्धांजलि
रेड क्रॉस भवन में दी गई दिंवगत डॉ हाजरा दंपती को श्रद्धांजलि

रेड क्रॉस: चिकित्सकों के साथ अपर समाहर्ता बंधु कच्छप भी हुए शामिल

अपर समाहर्ता बंधु कच्छप ने कहा कि हजरा दंपती

का जाना धनबाद के लोगों के साथ साथ चिकित्सा जगत के

लिए अपूर्णीय क्षति हुई है. इसे पूरा नहीं किया जा सकता है.
शनिवार देर रात हाजरा मेमोरियल हॉस्पिटल के आवासीय परिसर

में आग लग गई थी. इसमें डॉक्टर विकास हाजरा

और डॉक्टर प्रेमा हाजरा सहित 6 लोगों की मौत हो गई थी.

आग की लपटे इतनी तेज थी ये सभी लोग खुद को बचा नहीं सके.

अस्पताल के आवासीय परिसर में आग लगने से हुई थी मौत

अस्पताल के कर्मचारियों और कुछ स्थानीय लोगों ने

काफी कोशिश की लेकिन न तो आग पर काबू पा सके और न ही इन्हे बचा पाये. बाद में फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मिलकर आग को बुझाया. इस दौरान अस्पताल में मौजूद मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया.
घटना की खबर फैलते ही पूरा शहर सदमे में आ गया. खास तौर से चिकित्सा जगत में शोक की लहर दौड़ गई. लोग अब भी इस सदमे से उबरे नहीं है.

रिपोर्ट: राजकुमार


हवाई सेवा 10 साल बाद जमशेदपुर से कोलकाता के लिए शुरू

JAMSHEDPUR: जमशेदपुर वासियों का बरसों का हवाई सेवा सपना आज पूरा हो गया. इंडिया वन एयरलाइंस ने यहां विमान सेवा शुरु की है. 10 वर्षों के बाद जमशेदपुर एयरपोर्ट से कमर्शियल फ्लाइट सेवा आज से शुरू हो गई है. आज इंडिया वन एयरलाइंस के 9 सीटर विमान सेवा शुरु हुई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसका शुभारंभ किया.

हवाई सेवा 10 साल बाद जमशेदपुर से कोलकाता के लिए शुरू
हवाई सेवा 10 साल बाद जमशेदपुर से कोलकाता के लिए शुरू


इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और टाटा स्टील के बीपी चाणक्य चौधरी भी मौजूद रहे. वहीं से सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया इंडिया, वन ईयर के सीईओ अरुण कुमार सिंह और अन्य लोग ऑनलाइन इस कार्यक्रम से जुड़े. इसके लिए जमशेदपुर एयरपोर्ट पर हर तरह की तैयारी देखने को मिली.

हवाई सेवा: ‘मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ट्वीट कर दी बधाई’

हवाई सेवा 10 साल बाद जमशेदपुर से कोलकाता के लिए शुरू
हवाई सेवा 10 साल बाद जमशेदपुर से कोलकाता के लिए शुरू


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जमशेदपुर वासियों को ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा है जमशेदपुर स्थित सोनारी एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए हवाई सेवा का शुभारंभ किया. इस अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. नागर विमानन विभाग द्वारा कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग सेंटर की भी शुरुआत की गयी है जिसके लिए कुछ परमिशन मिलना बाकी है. इस ओर आगे बढ़ने के लिए हम प्रयासरत हैं.


सुबह जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ी फ्लाइट


वहीं कोलकाता से पहली फ्लाइट ने सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर जमशेदपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरी. ये 11 बजकर 20 मिनट पर कोलकाता पहुंची. वहीं भुवनेश्वर से लिए ये फ्लाइट शाम 7 बजकर 30 मिनट पर उड़ान भरेगी. जो जमशेदपुर एयरपोर्ट पर 9 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी.

हवाई सेवा शुरू करने वाली कंपनी इंडिया वन एयरलाइन

की डिप्टी सीईओ कमांडर प्रेम कुमार जमशेदपुर एयरपोर्ट से सारी व्यवस्था को देख रहे हैं.

सिर्फ 1999 है जमशेदपुर से कोलकाता का किराया


जमशेदपुर से कोलकाता का किराया बस 1999 रुपये तय किया गया है.

वहीं जमशेदपुर से भुवनेश्वर का किराया 2999 रुपये रखा गया है.

यात्री ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं.

इंडिया वन एयरलाइंस के सीईओ अरुण कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी.

रिपोर्ट: लाला जबीं

उपेंद्र कुशवाहा को BJP का साथ, RJD बोली पहले दिखाएं वफादारी

PATNA: उपेंद्र कुशवाहा को बीजेपी का साथ मिला है. उपेंद्र कुशवाहा के बयान को सही बताते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार और जेडीयू ने उन्हें नाम का अध्यक्ष बनाकर कोई अधिकार नहीं दिया. सिर्फ दो लोगों के पास ही पार्टी का पूरा कंट्रोल है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी के अंदर की बात को उठाया है. उपेंद्र कुशवाहा कोई छोटे नेता नहीं है, उनको अगर लाए हैं तो ला करके उचित सम्मान देना चाहिए था.

उपेंद्र कुशवाहा को BJP का साथ, RJD बोली पहले दिखाएं वफादारी
उपेंद्र कुशवाहा को BJP का साथ, RJD बोली पहले दिखाएं वफादारी

उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने बिल्कुल ठीक कहा केवल संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बना करके कोई अधिकार ना देना कोई सम्मान नहीं होता है. केवल दो व्यक्ति जिनका एकछत्र राज पार्टी के अंदर चल रहा है एक निर्णय करने वाले दूसरा इंप्लीमेंट करने वाले. प्रेम रंजन पटेल ने कहा जेडीयू कोई छोटी पार्टी नहीं है, उस पार्टी में उपेंद्र कुशवाहा को केवल ला करके झुनझुना थमा दिया गया. उपेंद्र कुशवाहा ने कोई गलत बात नहीं कहा.


उपेंद्र कुशवाहा : ‘1994 से लगातार पार्टी के लिए उपेंद्र कुशवाहा काम कर रहे हैं’


प्रेम रंजन ने कहा कि जब 1990 में बिहार में जनता दल यूनाइटेड की सरकार बनी थी उस सरकार में नीतीश कुमार हिस्सेदारी मांग रहे थे, उसी हिस्सेदारी को लेकर 12 फरवरी 1994 को पटना के गांधी मैदान में कुर्मी चेतना महा रैली हुई थी और उसके बाद समता पार्टी का गठन हुआ था. उस समय से उपेंद्र कुशवाहा उस पार्टी के अंदर थे और लगातार पार्टी के लिए काम को कर रहे थे इसलिए उन्होंने कहा मैं वही हिस्सेदारी मांग रहा हूं. प्रेम रंजन पटेल ने उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हमला को लेकर कहा यह लोग कमजोर हैं जो लोकतंत्र में लाठी और पत्थर से आवाज को दबाना चाहते हैं.

पहले दिखाएं पार्टी के साथ वफादारी : RJD

उपेंद्र कुशवाहा को BJP का साथ, RJD बोली पहले दिखाएं वफादारी
उपेंद्र कुशवाहा को BJP का साथ, RJD बोली पहले दिखाएं वफादारी

उपेंद्र कुशवाहा के हिससेदारी वाले बयान पर आरजेडी ने तंज कसा है. राजद ने कहा कि राजनीति में जो वफादारी पार्टी के साथ जनता के साथ वफादारी करते हैं वह खुद पार्टी में हिस्सेदार हैं वह लोग हिस्सेदारी नहीं मांगते. जदयू पार्टी में वह संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हैं और एमएलसी भी हैं. सभी समाजवादी एक साथ मिले हुए हैं, और भाजपा की नजर इन्हीं समाजवादियों पर है उपेंद्र कुशवाहा जो बोल रहे हैं उसका स्क्रिप्ट कहीं और लिखा जा रहा है.

रिपोर्ट: राजीव कमल

प्रियंका चोपड़ा की बेटी का चेहरा हुआ रिविल

MUMBAI: ग्लोबल सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा के एक झलक के तो सभी दीवाने हैं लेकिन लोग एक्ट्रेस की बेटी मालती की एक झलक पाने के लिए बेताब हैं. आये दिन एक्ट्रेस अपनी बेटी के साथ तस्वीरे शेयर करती रहती हैं लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया हैं. प्रियंका चोपड़ा के फैंस लगातार उनसे गुजारिश कर रहे थे कि वो अपनी बेटी का चेहरा उन्हें दिखाएं पर अब उनके चाहने वालों के इंतेजार का सफ़र ख़त्म हुआ.

प्रियंका चोपड़ा की बेटी का चेहरा हुआ रिविल
प्रियंका चोपड़ा की बेटी का चेहरा हुआ रिविल

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस का फेस रिवील कर दिया हैं. प्रियंका की बेबी मालती का क्यूट फेस देखकर फैंस फूले नहीं समा रहे हैं. फेस रिवील होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर अब ये तस्वीर काफी वायरल हो रही हैं. देसी गर्ल की बेटी मालती पर इस वक्त लोग जमकर प्यार बरसा रहे हैं

प्रियंका चोपड़ा की बेटी बेबी मालती मैरी चोपड़ा की पहली झलक

प्रियंका चोपड़ा की बेटी का चेहरा हुआ रिविल
प्रियंका चोपड़ा की बेटी का चेहरा हुआ रिविल

प्रियंका चोपड़ा बीते दिन अपने पति निक जोनस के एक इवेंट पर गई थीं, जहां उनके साथ बेटी मालती भी गई थी. एक्ट्रेस ने उस इवेंट का एक विडियो शेयर किया जिसमे एक्ट्रेस को साफ़ साफ़ देखा जा सकता था. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा की लाड़ली मालती मैरी चोपड़ा के चेहरे की झलक फैंस को पहली बार देखने को मिली है. इस विडियो को खुद प्रियंका चोप्रा ने अपने इन्स्टा हैंडल पर पोस्ट किया हैं. प्रियंका चोपड़ा के इस वीडियो पर फैंस काफी लाइक और कमेंट कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन


मालती की पिक्चर वायरल होने के बाद लोगों के अलग-अलग रिएक्शन सामने निकल कर आ रहे हैं. लोग मालती की तस्वीरें देखने के बाद यह कह रहे हैं कि वो निक पर गई है. लोग जमकर इस विडियो पर कमेंट कर रहे हैं .

गुलाब की तरह खिले-खिले होंठ के लिए अपनाएं ये टिप्स


RANCHI: खूबसूरत होंठ सभी को चाहिए. हम सब चाहते हैं कि हमारे होंठ खूबसूरत दिखें लेकिन सच कहा जाए तो हम में से बहुत कम लोग ही अपने होंठों का अलग से ध्यान रखते हैं. बल्कि हम में से कुछ तो होंठों की समस्या पर गौर भी नहीं फरमाते. यही वजह है कि होंठों से संबंधित समस्याएं अगर बढ़ जाती हैं तो ठीक होने में थोड़ा समय लेती हैं. लेकिन कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखकर हम न सिर्फ़ होंठों से जुड़ी समस्याओं को ठीक कर सकते हैं, बल्कि रोजमर्रा के जीवन में भी अपने होंठों की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं.

गुलाब की तरह खिले-खिले होंठ के लिए अपनाएं ये टिप्स
गुलाब की तरह खिले-खिले होंठ के लिए अपनाएं ये टिप्स


सामान्य होंठ समस्याएं और उनके कारण निम्नलिखित हैं

फटे होंठ
फटे होंठ आमतौर पर लार, होंठों को चाटने, मसालेदार तीखे भोजन और ठंडे, ड्राई मौसम के कारण होते हैं. सर्दियों के आते ही हम में से अधिकतर को फटे होंठों का सामना करना पड़ता है, जो ड्राई होने के साथ ही लिप्स के स्किन की परत को बाहर निकालने लगते हैं, और कई बार सूजन भी हो जाती है. ये कई बार लाल और पपड़ीनुमा हो जाते हैं.

कई बार होंठों से खून भी बाहर निकलने लगता है और दर्द की वजह से बुरा हाल हो जाता है. इसके इलाज के लिए हमें अपने होंठों को पूरी तरह से हाइड्रेट रखने की ज़रूरत पड़ती है.

लिपस्टिक ब्लीडिंग
आपने लिपस्टिक लगायी लेकिन यह होंठों से निकलने लगी! जाहिर सी बात है कि आपको थोड़ी शर्मिंदगी महसूस होगी. कोई भी नहीं चाहता कि वह बार- बार अपनी लिपस्टिक के लेयर को छूकर ठीक करता रहे, यह काफ़ी अनकम्फर्टेबल भी लगता है. इसके लिए तो सबसे पहले अदृश्य लिप लाइनर लगाएं और उसके बाद कंसीलर ताकि आपकी लिपस्टिक के नीचे कलर्ड कैनवास तैयार हो जाए और यह प्राइमर की तरह काम भी करेगा.

इसके बाद ही होंठों के बीच से शुरुआत करके लिपस्टिक लगाना शुरू करें और पूरा होने के बाद टिश्यू पेपर को होंठों पर हल्के से रखें और ऊपर से ट्रांसलूसेंट पाउडर टैप करके ब्लॉट करें. इससे लिपस्टिक होंठों पर अच्छी तरह से सेट हो जाती है.

मुंह के छाले
मुंह के छाले लाल रंग के लिक्विड से भरे फफोले होते हैं जो मुंह के पास होंठों पर बनते हैं. ये अमूमन पैच में बनते हैं. मुंह के छाले दो हफ़्ते या उससे अधिक समय तक बने रह सकते हैं.

बुखार, ठंड, सूरज की रोशनी, तनाव, एग्जिमा जैसी समस्याओं की वजह से मुंह के छाले बढ़ सकते हैं. इसे ठीक करने के लिए डॉक्टर के पास जाना ज़रूरी है, थोड़े से आराम के लिए आप पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल कर सकते हैं. कुछ ऑइंटमेंट और क्रीम भी कारगर हो सकते हैं लेकिन डॉक्टर की परामर्श के बाद ही इस्तेमाल करना सही रहता है.

नीतीश ने इज्जत के नाम पर झुनझुना थमा दिया-उपेंद्र कुशवाहा

नीतीश कुमार के बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने दिया जवाब

PATNA: जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा और नीतीश कुमार के बीच की तकरार कम होने की बजाए बढ़ती ही जा रही है. उपेंद्र कुशवाहा ने आज एक बार फिर से नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला. कुशवाहा नीतीश कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. नीतीश कुमार ने कहा था कि उपेंद्र कुशवाहा जब पार्टी में आए तो उन्हें इज्जत दी गई. इसके जवाब में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुझे पार्टी की संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष जरूर बनाया गया लेकिन ये हाथ में झुनझुना थमाने जैसा था.

नीतीश ने इज्जत के नाम पर झुनझुना थमा दिया-उपेंद्र कुशवाहा
नीतीश ने इज्जत के नाम पर झुनझुना थमा दिया-उपेंद्र कुशवाहा


झुनझुना थमा दिया – ‘मुझे संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया लेकिन अधिकार कुछ भी नहीं दिया’

उन्होंने कहा कि पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष को कोई अधिकार नहीं दिया गया. पार्टी में पहले पार्लियामेंट्री बोर्ड नहीं था. बाद में इसे बनाया गया और संविधान में संशोधन कर इसके अधिकार भी राष्ट्रीय अध्यक्ष को दे दिए गए. संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष के साथ-साथ सदस्यों के मनोनयन का अधिकार भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष का पद सिर्फ नाम के लिए है. वो बोर्ड का एक सदस्य भी नहीं चुन सकता है.

‘केंद्रीय मंत्री का पद छोड़ सकता हूं तो एमएलसी का पद भी छोड़ सकता हूं’

आज उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को भी जवाब दिया. उमेश कुशवाहा ने कहा था कि उपेंद्र कुशवाहा को एमएलसी का पद भी छोड़ देना चाहिए. इसका जवाब देते हुए जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि एमएलसी बनना सरकारी नौकरी करने जैसा नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा – यदि मैं केंद्रीय मंत्री का पद छोड़ सकता हूं तो एमएलसी का पद भी छोड़ सकता हूं.

अति पिछड़ा समाज के लोगों पर नीतीश कुमार को भरोसा नहीं: उपेंद्र कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाए.

उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा समाज के लोगों पर नीतीश कुमार को भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि

एक समय पार्टी में अति पिछड़ा समाज के लोगों के लिए जो आकर्षण था वो अब नहीं रहा.

अपना हिस्सा लिए बिना कहीं नहीं जाउंगाः उपेंद्र

नीतीश कुमार को पुराने दिनों की याद दिलाते हुए उपेंद्र कुशवाहा

ने कहा – नीतीश जी ने जैसे 1994 में लालू यादव से हिस्सा मांगा था,

उसी तरह मुझे भी हिस्सा चाहिए. इसके बिना खाली हाथ मैं कहीं नहीं जाने वाला.

रिपोर्ट: राजीव कमल

अभिभाषण में बोलीं राष्ट्रपति ‘सरकार शॉर्टकट की राजनीति से बचे’


NEW DELHI: करोड़ों करदाता चाहते हैं कि सरकार शॉर्टकट की राजनीति से बचे और ऐसी योजना बनाए जिससे लोगों की समस्याओं का स्थायी समाधान हो सके. यह बातें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के बजट सत्र को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि सरकार देशवासियों के दीर्घकालीन सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है.

अभिभाषण में बोलीं राष्ट्रपति 'सरकार शॉर्टकट की राजनीति से बचे'
अभिभाषण में बोलीं राष्ट्रपति 'सरकार शॉर्टकट की राजनीति से बचे'


राष्ट्रपति: ‘सरकार की योजनाओं ने लोगों के जीवन को सुगम बनाया है’


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि सरकार की योजनाओं के कारण लोगों के जीवन को सुगम बनाया गया है. पहले आईटीआर भरने के कई दिनों बाद पैसे मिलते थे, अब आईटीआर फाइल करने के कुछ दिनों के भीतर ही रिफंड मिल जाता है. सरकार की जीएसटी पॉलिसी के कारण ना सिर्फ पारदर्शिता आई है बल्कि बल्कि करदाताओं की गरिमा भी सुनिश्चित की गई है. जन-धन, आधार , वन नेशन वन राशन कार्ड से लोगों को काफी सहूलियत हुई है.


‘डीबीटी के माध्यम से लाभुकों के खाते में जाते हैं पैसे’


उन्होंने कहा कि 300 से ज्यादा योजनाओ के लाभुकों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से पैसे जाते हैं. इससे भ्रष्टाचार कम हुआ है. डीबीडी और डिजिटाइजेशन के माध्यम से स्थायी एवं पारदर्शिता व्यवस्था की गई है.


आयुष्मान भारत योजना से गरीबों को मिला लाभ


राष्ट्रपति ने कहा कि गरीबी का एक मुख्य कारण बीमारी भी होती है.

इसे दूर करने के लिए सरकार ने आयुष्मान कार्ड की व्यवस्था की

जिसके बाद गरीबों को इलाज के लिए परेशानी नहीं होती है.

इस योजना के जरिये गरीबों का 80 हजार करोड़ बचाया गया.
वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना काल में सरकार ने

करोड़ों लोगों को गरीबी रेखा से नीचे जाने से बचाया.

सरकार की योजनाओं के कारण एक बड़ी आबादी को राशन दिया गया.