दानापुर : दानापुर थाना क्षेत्र के मैनपुरा में एक तारा चक्र के रहने वाले युवक को चाकू से गोद-गोदकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान शुभम पाठक उर्फ मझला के रूप में हुई है। वहीं दानापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिनव धीमान ने बताया कि हत्या किस लिए हुई है। यह अभी पता नहीं चल पाया है। जांच पुलिस कर रही है। मौके पर एफएसएल की टीम पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है।
रजत कुमार की रिपोर्ट