रांची: रांची के गोंडा थाना क्षेत्र में शनिवार रात को पुलिसकर्मी सहित अन्य व्यक्तियों को जुआ खेलते पकड़ा गया है।
सभी को हिरासत में ले लिया गया है, जिसमें पुलिसकर्मियों से मिले पांच लाख रुपये भी समाल हैं। जानकारी के अनुसार, कुछ पुलिसकर्मी एक किराए के कमरे में इकट्ठा होकर जुआ खेल रहे थे, जिसकी सूचना एसएसपी को मिली।
इस पर, एसएसपी ने गोंडा थाना की पुलिस को सूचना सत्यापित करने का निर्देश दिया, जिसके बाद छापेमारी की गई।
इस प्रक्रिया के दौरान कई पुलिसकर्मी जुआ खेलते पकड़े गए, जिन्हें गोंडा थाना की पुलिस ने हिरासत में लिया है। सभी आरोपित पुलिसकर्मियों को गोंडा थाना में हिरासत में रखा गया है।