CM Yogi : महाकुंभ से स्मार्ट सिटी के रूप में चमका प्रयागराज और सराहे जा रहे प्रयागराजवासी

प्रयागराज । CM Yogi : महाकुंभ से स्मार्ट सिटी के रूप में चमका प्रयागराज और सराहे जा रहे प्रयागराजवासी। CM Yogi आदित्यनाथ ने महाकुंभ के समापन के बाद गुरूवाार को महाकुंभ दौरे पर पहुंचे। इस दौरान सफाईकर्मियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित करने के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते CM Yogi ने कई अहम बाते कहीं।

CM Yogi ने कहा कि –‘…आज महाकुंभ के बहाने प्रयागराज शहर एक स्मार्ट सिटी के रूप में चमक रहा है। जो भी प्रयागराज आया उसने दो बातों की सराहना जरूर की।

…एक स्वच्छता और स्वच्छता कर्मियों की। दूसरी पुलिस के व्यवहार की।

…ऐसे लगता था जैसे यह सबका अपना आयोजन हो। पूरा परिवार मिलकर कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहा हो।’

‘प्रयागराजवासियों ने महाकुंभ को यादगार बनाया…’

महाकुंभ के दौरान तैनात सरकारी मुलाजिमों के साथ स्थानीय  प्रयागराजवासियों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए CM Yogi ने कहा कि – ‘…प्रयागराज वासियों ने भी इसे अपने घर का आयोजन बना लिया। जगह-जगह पर लंगर लगाए, अतिथियों का अभिवादन किया। अपनी परेशानी को भूल कर वे इस आयोजन का हिस्सा बने।

…जिस शहर में 25 से 30 लाख लोग रहते हैं, वहां अचानक 7-8 करोड़ लोग आ जाएंगे तो क्या स्थिति होती होगी? जिस घर में पांच सदस्य रहते हैं। अचानक 10 लोग आ जाएं तो हालत खराब हो जाती है।

…यहां तो 20-20 गुना लोग आ रहे थे, लेकिन प्रयागराज वासियों ने पूरे धैर्य के साथ, खुशी के साथ इसे अपना आयोजन बना दिया। प्रयागराज से प्रेरित होकर पूरे प्रदेश ने इसमें अपना योगदान किया। जिस मार्ग से तीर्थयात्री और श्रद्धालु, पूज्य संत गए, उनके अभिनंदन और स्वागत के लिए प्रदेशवासी वहां नजर आए।

…प्रदेशवासियों ने आतिथ्य का जो उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है, उसके लिए उनका हृदय से अभिनंदन करता हूं।

…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 13 दिसंबर को प्रयागराज महाकुंभ के शुभारंभ के लिए यहां आए थे। उससे पहले भी और उस दौरान भी उन्होंने बहुत मार्गदर्शन दिया। भारत सरकार के सभी अधिकारी, सभी मंत्रालय इस आयोजन को यूपी सरकार के साथ मिलकर सफलता की नई ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए जुटे थे।

…हर विभाग में अपने स्तर पर इस आयोजन में भरपूर सहयोग किया। इसमें आर्थिक रूप से भी सहयोग करते हुए प्रयागराज के कायाकल्प को सुनिश्चित किया।’

महाकुंभ में घोषणाएं करते सीएम योगी
महाकुंभ में घोषणाएं करते सीएम योगी

‘महाकुंभ से आध्यातमिक टूरिज्म का मार्ग हुआ प्रशस्त…’

महाकुंभ की सफलता एवं उपलब्धियों की चर्चा करते हुए CM Yogi ने कहा कि – ‘… महाकुंभ ने प्रदेश में टूरिज्म की नई संभावनाओं को दिखाया है। महाकुंभ ने उत्तर प्रदेश के अंदर आध्यात्मिक टूरिज्म के कई सर्किट प्रस्तुत किए हैं।

…एक प्रयागराज से मां विंध्यवासिनी का धाम होते हुए काशी का सर्किट बना। जिस प्रकार प्रयागराज में करोड़ों की संख्या में लोग जुटे थे, उसी तरह मां विंध्यवासिनी धाम में इस दौरान प्रतिदिन 5 से लेकर 7 लाख तक लोग जुटे।

…इसी तरह, काशी में बाबा विश्वनाथ धाम में 10 से लेकर 15 लाख श्रद्धालु एक दिन में रहते थे। एक और सर्किट बना अयोध्या धाम और गोरखपुर का। अयोध्या धाम में प्रतिदिन इस दौरान 7 लाख से लेकर 12 लाख श्रद्धालु प्रतिदिन आ रहे थे।

…गोरखपुर में पहली जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक प्रतिदिन 2 लाख से ढाई लाख श्रद्धालु जुटते थे। तीसरा सर्किट बना प्रयागराज से ऋंग्वेरपुर होते हुए लखनऊ और नैमिषारण्य का। वहां लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहा।

…प्रयागराज से राजापुर और चित्रकूट का भी एक सर्किट बना। वहीं, पांचवा सर्किट प्रयागराज से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे होते हुए मथुरा, वृंदावन और शुकतीर्थ का रहा। वहां भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस दौरान पहुंचे।’

महाकुंभ के सफाईकर्मियों संग आज सहभोज में पंगत में भोजन ग्रहण करते सीएम योगी
महाकुंभ के सफाईकर्मियों संग आज सहभोज में पंगत में भोजन ग्रहण करते सीएम योगी

सफाईकर्मियों से बोले CM – आप संग सहभोज कर अभिभूत है कैबिनेट

CM Yogi ने अपने संबोधन में भावपूर्ण लहजे में कहा कि – ‘बीते 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित भव्य और दिव्य महाकुंभ के आयोजन के बाद आज आप सभी का अभिनंदन करने के लिए पूरी प्रदेश सरकार आपके बीच है।

…इस आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने में स्वच्छता और स्वास्थ्य कर्मियों का विशेष योगदान है। हमारी सरकार आपसे वादा करती है कि आपके वेलफेयर के लिए हम आगे भी लगातार काम करते रहेंगे।

महाकुंभ के सफाईकर्मियों संग आज सहभोज में पंगत में भोजन ग्रहण करते सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम और मुख्य सचिव।
महाकुंभ के सफाईकर्मियों संग आज सहभोज में पंगत में भोजन ग्रहण करते सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम और मुख्य सचिव।

…टीम भावना के साथ जब कोई कार्य होता है तो उसके परिणाम ऐसे ही होते हैं। जैसा प्रयागराज महाकुंभ में आज हमको देखने को मिल रहे हैं। आज आप सबने साबित कर दिया कि अगर थोड़ी भी इच्छा शक्ति हो और सही सपोर्ट मिले तो परिणाम कुछ भी लाया जा सकता है।

…सभी स्वच्छताकर्मियों से अपील है कि स्वच्छता कार्यक्रम को अब नए सिरे से प्रस्तुत करना है। स्वच्छता का विशेष अभियान चलाना होगा। आज हमने इसकी शुरुआत की है। अब सभी अधिकारी, कर्मचारी भी इस अभियान में जुटें।

…मां गंगा के प्रति हमारी कृतज्ञता ज्ञापित होनी चाहिए। …आपको सम्मानित करते हुए और आपके साथ सहभोज में हिस्सा बनते हुए हमारा कैबिनेट (मंत्रिमंडल) अभिभूत है।’

Video thumbnail
सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप निर्माण को लेकर देर रात हुए हंगामें के बाद देखिए सुबह का नाजारा | Ranchi
08:58
Video thumbnail
कोयलांचल में अपराधियों के हौसले बुलंद, ओजोन गैलेरिया मॉल में मारी सरेआम गोली | Dhanbad
02:31
Video thumbnail
दिल्ली में पहलगाम हमले को लेकर बाजार बंद का ऐलान | Breaking News
03:26
Video thumbnail
धनबाद में अपराधियों के हौसले हुए बुलंद | Breaking News
01:54
Video thumbnail
सरनास्थल रैंप विवाद मामले में अब आर या पर के मूड में आदिवासी समाज..देर रात हंगामे के बाद आज क्या
10:29
Video thumbnail
बिहार चुनाव: वाल्मीकि नगर विधानसभा सीट पर जातीय समीकरण किसके पक्ष में? ये ट्राइबल समाज निर्णायक!
14:00
Video thumbnail
बिहार चुनाव: जोकीहाट फिर ओवैसी की या फिर तस्लीमुद्दीन परिवार की? वाल्मीकि नगर में कौन भारी ?
03:42:14
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी पहली बार बिहार के रैली से कर रहे देश संबोधित
03:20:00
Video thumbnail
पहलगाम हमले के विरोध में रांची में RJD का कैंडल मार्च, लोगों में दिखा आक्रोश | Ranchi | 22Scope
06:31
Video thumbnail
कोयलांचल की बड़ी खबरें। Dhanbad News। Jharia news। Jharkhand News।
05:34