पटना: फुलवारीशरीफ में महादलित बच्चियों के साथ रेप मामले का पटना पुलिस ने खुलासे का दावा कर दिया है.पटना एसएसपी ने कहा कि दोनों ही बच्चियों के साथ रेप एक अभियुक्त ने ही किया है. और उसकी गिरफ्तारी हो गई है. रेप के बाद एक बच्ची की मौत हो गई थी जबकी दूसरी का इलाजा चल रहा है.
लोगों की माने तो बच्चियों को अगवा कर इस कुकृत्य को अंजाम दिया गया था.रेप के बाद एक बच्ची की जहां मौत हो गई थी तो वहीं एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी है.वारदात के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में उबाल था.आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों ने पटना-आरा हाइवे को जाम भी कर दिया था.हलांकि विरोध के बीच पुलिस मुख्यालय ने आरोपियों पर ईनाम भी घोषित कर दिया था.और जितेंद्र सिंह गंगवार की पीसी के तुरंत बाद आरोपी की गिरफ्तारी का खुलासा किया गया.
लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बीजेपी ने उठाये थे सवाल
फुलवारीशरीफ में बच्चियों के साथ इस जघन्य अपराध को लेकर विपक्षी दल बीजेपी राज्य सरकार पर हमलावर भी हो गई थी. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की चेतावनी दी थी. सम्राट चौधरी ने कहा था कि.आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो बीजेपी सड़क पर आंदोलन करेगी.