कैमूर : जिले में कृषि कानून के खिलाफ मोहनिया के राजद विधायक संगीता कुमारी के नेतृत्व में दर्जनों राजद कार्यकर्ताओं ने हाथों में राजद का झंडा लेकर एनएच 2 को जाम कर दिया. जिससे गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया.
राजद विधायक संगीता कुमारी ने बताया किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार की कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. किसानों की जायज मांगों को लेकर जाम किया गया. उन्होंने कहा कि फिलहाल तो NH 2 को जाम किया गया है, अगर सरकार इसके बाद भी नहीं चेती तो उग्र आंदोलन होगा. भारत एक लोकतांत्रिक देश है सरकार की तानाशाही नहीं चलने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों की बातों को मानते हुए कृषि बिल में सरकार को बदलाव करना चाहिए.
रिपोर्ट : देवव्रत तिवारी