RJD ने चरवाहा विद्यालय खोल कर युवा को बनाया चरवाहा- JDU

RJD

चरवाहा विद्यालय खोल लालू ने दलित, पिछड़े और अति पिछड़े समुदाय के युवाओं को बनाया चरवाहा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया शिक्षा और रोजगार

पटना: जद(यू) प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता परिमल कुमार, पार्टी के प्रदेश महासचिव सह मीडिया पैनलिस्ट मनोरंजन गिरि और प्रतिभा सिंह ने संयुक्त तौर पर मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान पार्टी मीडिया पैनलिस्ट डाॅ हुलेश मांझी भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने आरजेडी के 15 सालों के कुशासन पर जमकर निशाना साधा और कहा कि लालू प्रसाद-राबड़ी देवी के शासनकाल में शिक्षा को गर्त में मिलाने का काम किया गया।

राजद पर आरोप लगाते हुए कहा कि पति-पत्नी के शासनकाल में चरवाहा विद्यालय खोले गए और उन विद्यालयों में उस समय के दलित, पिछड़े और अति पिछड़े समुदाय के युवाओं को चरवाहा बनाने का काम किया गया। राजद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को ये बताना चाहिए कि आखिर पति-पत्नी के शासनकाल में कुल 113 चरवाहा विद्यालय खोलकर लालू प्रसाद और राबड़ी देवी की सरकार ने कितने युवाओं को नौकरी दी?

उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में राज्य में नए-नए मेडिकल काॅलेज, इंजीनियरिंग काॅलेज, पाॅलिटेक्निक काॅलेज, आईटीआई काॅलेज खोले जा रहे हैं जहां से पढ़ाई कर युवा राज्य और राज्य के बाहर अच्छी नौकरी पा रहे हैं। उन्होंने आरजेडी शासनकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि, दरअसल लालू प्रसाद ने कभी भी समाज के कमजोर वर्गों का भला नहीं चाहा और हमेशा उन्हें पिछड़ेपन के अंधेरे में ढकेलकर उन्हें अपना वोट बैंक बनाने का काम किया।

उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकासोन्मुखी सोच की बदौलत समाज के हर वर्ग का विकास हो रहा है और वो बेहतर शिक्षा पा रहे हैं। मीडिया संबोधन के दौरान पार्टी प्रवक्ताओं ने आंकड़ों के साथ लालू प्रसाद-राबड़ी देवी शासनकाल की तुलना की और मीडिया के सामने सच्चाई रखी। उन्होंने कहा कि आज सभाओं में बड़े-बड़े फर्जी दावे करने वाले तेजस्वी यादव को अपने माता-पिता के शासनकाल की भी सच्चाई जनता को बतानी चाहिए और ये भी बताना चाहिए कि उनके माता-पिता ने दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों की भलाई के लिए कौन से काम किए?

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- Y+ सुरक्षा हटाए जाने पर मुकेश सहनी का बड़ा बयान, कहा…

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

RJD RJD RJD RJD

RJD

Share with family and friends: