रांची: लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित पत्थलकुदवा निवासी कारोबारी फारुख हुसैन के मोबाइल पर काल कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। फारुख के बयान पर लोअर बाजार थाना में केस दर्ज किया गया है।
फारुख ने पुलिस को बताया कि फोन करने वाले ने रकम नहीं देने व चालाकी करने पर उसके बेटे साकिब व उसकी हत्या ईद से पहले
करने की धमकी दी है। फारुख ने पुलिस को मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दिया है। पुलिस मोबाइल का लोकेशन और काल डिटेल निकाल रही है ताकि रंगदारी मांगने वाले की पहचान हो सके।
फारुख ने पुलिस को बताया है कि रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति ने कहा है कि वह देबारा काल करेगा। राजधानी में पहले भी रंगदारी मांगने के मामले आ चुके हैं।