मंत्री Satyanand Bhokta का बड़ा बयान-देख लीजिएगा 25 की जगह 15 पर आ जाएंगे…

Satyanand Bhokta

Ranchi : मानसून सत्र में शामिल होने से पहले मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग राज्य के महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाते नहीं हैं बस अड़ंगल बाते बनाने जानते हैं। देख लीजिएगा आने वाले चुनाव में 25 की जगह 15 पर आ जाएंगे। साढे चार वर्षो में झारखंड सरकार की बेमिसाल उपलब्धियां रही है।

ये भी पढ़ें- MLA Shilpi Neha Tirkey ने खोया आपा-झारखंड को जम्मू कश्मीर बनाएंगे क्या ! 

बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर सत्यानंद भोक्ता (Satyanand Bhokta) ने कहा कि कोई बांग्लादेशी घुसपैठिये नहीं है ये बस बीजेपी का चुनावी स्टंट है। वहीं राज्य में हो रही भर्तियों में बाहरियों की नियुक्ति मामले में उन्होंने कहा कि बाहरियों को नियुक्ति देने का मामला सरकार के संज्ञान में है।

 Satyanand Bhokta : हमारे काम को देखकर ये लोग बौखला गए हैं

वहीं इस मुद्दे पर उन्होंने कहा के उन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है। ये लोग कभी भी विकास की बात नहीं करते हैं। ये लोग बौखला गए हैं। इतनी विपरीत परिस्थितियों में भी हमने जिस तरीके से सरकार चलाया है उससे वे बौखला गए हैं। इनकी जमीन खिसकती दिख रही है जिसके कारण वे सिर्फ जनता को दिग्भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Banna Gupta का तंज-चाचा तो कंबल ओढ़ के मधु भी पी जाते हैं…

जिसमें कि वे सफल नहीं हो पाएंगे। वहीं बांग्लादेशी घुसपैठ के सरकार के द्वारा संरक्षण देने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जनता बेवकूफ नहीं है जनता सबकुछ देख रही है। ये लोग कभी भी जनता के विकास की बात नहीं करते हैं बस वे जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं।

 

 

Share with family and friends: