मृतक संध्या के शरीर पर सिकरेट का दाग और होंठ पर कट का दावा

Bokaro- हरला थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 9 के बसंती मोड़ में आठ वर्षीय बच्ची की मौत के बाद

परिजनों और स्थानीय निवासियों का एक शिष्टमंडल एसपी से मिला.

शिष्टमंडल के द्वारा मामले की जांच कर रहे थानेदार के उपर

मामले को गलत दिशा में भटकाने का आरोप लगाया गया है.

परिजनों का कहना था कि इस मामले में जांच की रफ्तार भी बेहत सुस्त है,

मृतक बच्ची का पोस्टमार्टम भी संदेह के घेरे में है,

परिजनों ने एसपी से मृतक बच्ची का शव कब्रिस्तान से निकाल कर फिर से पोस्टमार्टम की मांग की है.

साथ ही पूरे मामले का उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की गयी.

आठ वर्षीय बच्ची संघ्या – हत्या या आत्महत्या

परिजनों का दावा है कि मृतक बच्ची संध्या कुमारी ने पानी में डूब कर आत्महत्या नहीं की है,

बल्कि यह अपहरण कर हत्या का मामला है. हत्या के बाद शव को कूलिंग पौंड में फेंक दिया था.

परिजनों का दावा है कि प्रथम दृश्टया ही यह मामला हत्या का प्रतीत होता है.

मृतिका के शव पर सिगरेट से जलाने,

होंठ के ऊपर कटे का निशान और गले पर रस्सी का निशान साफ दिख रहा था.

लेकिन थानेदार ने इसकी प्राथमिकी आत्महत्या की दर्ज की.    

एसपी चंदन कुमार झा ने परिजनों आश्वस्त किया कि किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा.

Share with family and friends: