आरा : जिले के कोईलवर प्रखंड के चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गुरुवार की दोपहर फलेरिया की दवा खाने से करीब तीन दर्जन छात्र एवं छात्राओं की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद शिक्षक एवं परिजनों द्वारा करीब दो दर्जन छात्र-छात्राओं को इलाज के लिए आरा अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, उक्त छात्र-छात्राओं में चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी सिरी कुमारी, रौशनी कुमारी, नेहा कुमारी, सरिता कुमारी, अनिशा कुमारी, सुहानी कुमारी, ज्योति कुमारी, रिया कुमारी, खुशी कुमारी, अंजली कुमारी, रौशनी कुमारी, अंशु कुमारी, करण कुमार, हरण कुमार, दुर्गा कुमारी, प्रियांशु कुमार, श्रेष्ठी कुमारी, ज्योति कुमारी, सरस्वती कुमारी, खुशी कुमारी एवं सुसुम कुमारी सहित अन्य छात्राएं शामिल हैं। घटना को लेकर उनके गांव एवं सदर अस्पताल में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा। उधर, घटना की सूचना पाकर सिविल सर्जन डॉ. शिवेंद्र कुमार सिन्हा, उपाधीक्षक डॉ. अरुण कुमार और प्रबंधक शशिकांत कुमार सहित कई डॉक्टर आरा सदर अस्पताल पहुंचे और सभी छात्राओं को देख उनका इलाज किया। अभी सभी छात्र-छात्राओं की स्थिति स्टेबल बताई जा रही है।
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के जिला कार्यान्वयन समिति की बैठक
यह भी देखें :
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट