पटना : कर्नाटक के विजयपुर में बिहार के श्रमिक मजदूर एक निजी फैक्ट्री में काम कर रहे थे जहां पर मक्का के ढेर गिरने से सात मजदूर की जान चली गई। जिसमें पांच मजदूर का सब पटना एयरपोर्ट पर लाया गया है। बता दें कि बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम पटना एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने कहा कि श्रम संसाधन विभाग सभी मजदूरों को उनके गांव भेज रहा है।
वहीं आगे उन्होंने कहा कि बिहार सरकार मुआवजा की राशि के भी प्रावधान की है। जिसमें बिहार सरकार दो लाख, कर्नाटक सरकार दो लाख और जिस फैक्ट्री में घटना घटी है उसे फैक्ट्री के मालिक पांच लाख मजदूर के परिजनों को देंगे। इसके साथी ही श्रम संसाधन विभाग सभी मजदूरों को उनके गांव के लिए पटना से एंबुलेंस के द्वारा भेजा जाएगा। वहीं 2:30 बजे के फ्लाइट से उनके परिजन आएंगे तो बॉडी को रिसीव करके ले जाएंगे।
विवेक रंजन की रिपोर्ट