Nawada Jail में बंद कैदियों ने भी बंधवाई अपनी बहन से राखी, की गई थी…

Nawada Jail

नवादा: रक्षा बंधन के अवसर पर सभी बहनें अपने भाई को राखी बांधी। राखी के अवसर पर नवादा के जेल प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की थी। नवादा जेल में बंद कैदियों को राखी बांधने के लिए सुबह से उनकी बहनें पहुंचने लगी थी। रक्षा बंधन को देखते हुए जेल में कैदियों को सुबह 7 बजे ही वार्ड से निकाल दिया गया था ताकि जब उनकी बहनें आए तो वे राखी बंधवा सकें। इस अवसर पर जेल प्रशासन ने कैदियों के लिए विशेष भोजन का भी आयोजन किया था ताकि कैदियों को अपने परिवार की कमी न खले।

जेल में बंद कैदी अपनी बहनों को राखी बांधने के लिए आई हुई देख कर काफी खुश दिखाए। इस दौरान जेल प्रशासन ने सुरक्षा का भी विशेष इंतजाम किया था। अपने भाई से मुलाकात करने आई बहनों और जेल में व्यवस्था बनाए रखने के लिए जेल प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की थी। इस दौरान बहनों को जेल में पका हुआ खाना और मिठाई ले जाने की इजाजत नहीं दी गई थी लेकिन पैकेट बंद चीजें अंदर ले जाने की अनुमति दी गई थी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    बहनों ने Archer भाइयों को बांधी राखी

Nawada Jail Nawada Jail

Nawada Jail

Share with family and friends: