मोतिहारी : रोजगार की मांग को लेकर सड़क पर उतरे युवा, निकली महा बेरोजगार रैली- रोजगार की मांग को लेकर
जिला के युवा शनिवार को सड़क पर उतरे.
नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत पाण्डेय के नेतृत्व में
सैंकड़ों युवकों ने नगर भवन के मैदान से महाबेरोजगार रैली निकाली.
शहर के मुख्य पथ होते हुए युवकों की रैली समाहरणालय तक पहुंची.
युवकों की रैली को लेकर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व कोटवा प्रखंड के
बीसीओ राजेश कुमार पाण्डेय को अपनी मांगों से संबंधित मांगपत्र सौंपा.
मंत्री और विधायक पर लगाया ये आरोप
महाबेरोजगार रैली का नेतृत्व कर रहे अनिकेत पाण्डेय ने बताया कि जिला के मंत्री और विधायक युवकों से लेकर पार्टी का झंडा ढोने का कार्य करवाते हैं. लेकिन युवकों के रोजगार के लिए कोई प्रयास नहीं करते हैं. इसलिए जनप्रतिनिधियों के रवैया से आजीज होकर युवकों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महा बेरोजगार रैली निकाली है, ताकि जनप्रतिनिधियों के आंख को खोला जा सके.
पीएम और सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
नगर भवन के मैदान से निकले महा बेरोजगार रैली में युवकों ने हाथों में कई तरह के बैनर ले रखा था और नारे लगा रहे थे. समाहरणालय पहुंचे महा बेरोजगार रैली के संयोजक अनिकेत पाण्डेय के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम अपने मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.
रिपोर्ट: ब्रजेश झा