रांची: लापुंग थाना क्षेत्र में दुष्कर्म करने के बाद हत्या की घटना सामने आयी है। मामले को लेकर लापुंग पुलिस की ओर से बाताया गया है कि थाना क्षेत्र के निवासी युवक ने अपनी ममेरी बहन के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी है।
Highlights
पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर के उसे जेल भेज दिया है। बच्ची की मां ने थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है।
ममेरी बहन के साथ दुष्कर्म
मृतका की मां ने बताया कि 5 सितंबर को उसके भाई का बेटा उसके घर आया और बिना सहमति के उसकी बेटी को साथ ले गया। वहां पर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी।
मामले को छिपाने के लिए आरोपी ने अपने आप को भी घायल कर लिया था, और गांववालों को बताया कि अज्ञात लोगों ने हमला कर उसकी बहन की हत्या कर दी।
इसके बाद, पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी भाई को गिरफ्तार किया।