पटना : पटना पश्चिमी सिटी एसपी अभिनव धीमन ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने कहा कि फुलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यक्ति को गोली मारकर हत्या करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तीन अपराधियों समेत दो देसी कट्टा, चार मोबाइल और जिंदा कारतूस बरामद किया है। फुलवारी थाना के कुरकुरी बगीचा के पास अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था।
बता दें कि शव की पहचान सुकेश कुमार (40 वर्ष) फुलवारीशरीफ का निवासी था। अरविंद प्रकाश, मिश्रा मुन्ना और प्रकाश शंभू माझी जमीन खरीद बिक्री के लिए की हत्या की थी। अरविंद कुमार मिश्रा और मुन्ना प्रकाश ने सुकेश कुमार पर गोली चलाई थी। जमीन खरीदी का पैसा नहीं देने के नियत से सुकेश कुमार का हत्या किया गया। सुकेश कुमार ने जमीन बेचा था। तीन आरोपियों से पूरा पैसा नहीं देने के लिए हत्या की थी। घटना में प्रयुक्त दो देशी कट्टा और सात जिंदा कारतूस को पुलिस ने बरामद किया।
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट