गया : बिहार के गया में गुरुवार की रात को अमेजन के गोदाम में लूट की बड़ी वारदात हुई है। चार की संख्या में रहे नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया। अमेजन के गोदाम में रहे कर्मियों को बंधक बनाकर इस तरह की वारदात की गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन में जुट गई है।
बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत इस तरह की घटना हुई है। मुफस्सिल थाना अंतर्गत भुसुंडा-फतेहपुर मार्ग पर स्थित अमेजन के गोदाम में हथियार से लैस रहे अपराधियों ने धावा बोला। पल्सर से सभी अपराधी आए थे। चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने देर रात को अमेजन के गोदाम में घुसकर हथियार के बल पर कर्मचारियों को अपने कब्जे में लिया और फिर सभी को एक जगह कोने में बैठा दिया। इसके बाद आराम से लूटपाट की घटना अपराधी करते रहे।
नकाबपोश अपराधी काफी देर तक अमेजन के गोदाम में रहे और अपनी मंशा को अंजाम देते रहे। इसके बीच छह लाख कैश और अन्य कीमती सामान लूटकर अपराधी फरार हो गए। वहीं, इस घटना के बीच अमेजन के कर्मचारी के बीच दहशत का माहौल कायम रहा। सूचना मिलने के बाद में मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं, नकाबपोश अपराधियों के संबंध में पता लग रही है। फिलहाल पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी है। हालांकि, पुलिस की कार्रवाई काफी तेज चल रही है।
गौरतलब हो कि इस घटना से पूर्व कोतवाली थाना अंतर्गत रामशिला मोड़ के सामने फ्लिपकार्ट के गोदाम में भी लाखों रुपए चोरी की घटना हुई थी। उस मामले में अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। इसके बीच एक बार फिर से अमेजन के मुफस्सिल थाना अंतर्गत स्थित गोदाम में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं मुफस्सिल पुलिस के अनुसार इस मामले की छानबीन चल रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
आशीष कुमार की रिपोर्ट