Monday, September 8, 2025

Related Posts

Bokaro में काल बनकर गिरी बिजली, दो लोगों की दर्दनाक मौत कई मवेशी मरे…

Bokaro : आज दोपहर को अचानक मौसम का मिजाज बदला और देखते ही देखते आसमान में काले बादल छा गए। दोपहर बाद शहर में घना अंधेरा छा गया। इसी के साथ तेज हवाओं और भारी वज्रपात के साथ भारी बारिश शुरू हो गई। इसी बीच वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई।

Simdega : कोलेबिरा में जंगल से अधजले व्यक्ति का शव मिलने से मची सनसनी, तफ्तीश में जुटी पुलिस 

Bokaro : वज्रपात की चपेट में आने से चार मवेशी भी मरे

मिली जानकारी के मुताबिक घटियारी पंचायत के मंगलडाढ़ी गांव के रहने वाले चरवाहा शनिचर महतो उर्फ कैला महतो की वज्रपात से मौत हो गई। वह बेलियाटांड़ का निवासी था और शनिवार को अपने मवेशियों को चराने मंगलडाढ़ी स्कूल के पीछे ले गया था। अचानक बारिश और वज्रपात शुरू होने पर वह उसी की चपेट में आ गया। साथ में चार मवेशी भी मारे गए। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस व प्रशासन को सूचित किया गया।

ये भी पढ़ें- Ranchi : सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद गहराया, आदिवासी संगठनों ने इस दिन कर दिया झारखंड बंद का ऐलान… 

खेत में बने डांडी में नहाने गई बच्ची

वहीं टरवार थाना क्षेत्र के पिछरी दक्षिणी पंचायत के पिपराटांड़ में एक बच्ची की वज्रपात के चपेट में आने से मौत हो गई। मृत बच्ची की पहचान सुसीता कुमारी के रुप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक सुसीता खेत में बने डांडी में नहाने गई थी, तभी अचानक वज्रपात हुआ और वह पास के खेत में गिर गई। चाचा मनसा मांझी ने बच्ची को तत्काल वहां से उठाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें- Breaking : रांची के चुटिया में धनबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ठगी के आरोपी के घर छापेमारी… 

बारिश के साथ तेज हवा और ओलों के कारण कई मकानों की छतों को नुकसान पहुंचा, फुटपाथ दुकानों को उड़ाकर नुकसान पहुंचा, वहीं पेड़-पौधों को भी भारी क्षति हुई। बिरसा मार्केट के पास सड़क किनारे सब्जी बेच रहे लोगों की सब्जियां बारिश के पानी के साथ नालियों में बह गईं।

ये भी पढ़ें- Ranchi Double Murder केस का सनसनीखेज खुलासा, गर्दन रेतकर इन लोगों ने दिया था घटना को अंजाम… 

इस दौरान सुरक्षा के मद्देनज़र पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद कर दी गई। इस त्रासदी से पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है। स्थानीय लोग प्रशासन से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने और अवैध बिजली कटौती व असुरक्षित संरचनाओं पर ध्यान देने की मांग कर रहे हैं। प्रशासन ने घटनाओं की जांच शुरू कर दी है।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe