पटना : पूरे बिहार में आज नशा मुक्त दिवस मनाया जा रहा है। इस बीच राजधानी पटना से एक बड़ी खबर है। वहीं दूसरी तरफ आबकारी विभाग ने आज बड़ी कार्रवाई की है। मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र की है। दीघा थाना के पीछे चंद कदम की दूरी पर दीघा-रूपसपुर नहर के पास आबकारी विभाग को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक से अंग्रेजी शराब की खेप पिक भान के साथ उतार रहे है।
सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय थाना को सूचना दी गई। सूचना के आलोक में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दलबल के साथ छापेमारी की। अंग्रेजी शराब के साथ एक ट्रक और चार पिकअप भान को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाना लेकर आई। मौके से शराब माफिया फरार हो गए।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट