पटना : दुर्गा पूजा को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है। पटना समेत सभी जिला के पुलिस कप्तान को सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था करने के साथ सभी संवेदनशील स्थानों के साथ भीड़भाड़ वाले स्थलों पर विशेष निगरानी रखने को लेकर निर्देश जारी किया गया है। इस बात की जानकारी एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने दी है।
इनके मुताबिक, भारत और नेपाल सीमा के साथ दूसरे सभी संवेदनशील स्थानों पर 24 घंटे निगरानी की जा रही है। बीसैप के 33 कंपनी के अलावा चार हजार से अधिक गृह रक्षा वाहनी के जवानों के साथ सभी जिला बल को मुस्तैद किया गया है। इसके अलावा जब केंद्रीय फोर्स हमें प्राप्त हो जाएगा। तब उनकी प्रतिनियुक्ति भी राज्य कि सुरक्षा में हम लोग करेंगे।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट