बाइक रिपेयरिंग करने वाला मैकेनिक निकला चोर, करता था बाइक खरीद बिक्री, 3 गिरफ्तार

गया : गया जिले की पुलिस इन दिनों विशेष टीम बनाकर बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चला रही है। वैसे बाइक की बरामदगी जो बाइक चोरी हो गई है। बाइक चोरी की घटनाओं में शामिल गिरोह को पकड़ने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। सिटी एसपी हिमांशु ने बताया इसी क्रम में उन्हें सूचना मिली थी कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत का रहने वाला मोहम्मद जावेद नामक युवक है। जावेद आमिर बाइक रिपेयरिंग की दुकान चलाता है।

बता दें कि बाइक रिपेयरिंग का सहारा लेकर चोरी की बाइक खरीद बिक्री का काम करता है। इस तरह की जैसे ही सूचना मिली तो एएसपी टाउन पारसनाथ साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। उस टीम में सिविल लाइंस थाना के थानाध्यक्ष पंकज कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।सिटी एसपी ने बताया जब विशेष टीम ने आमिर मैकेनिक दुकान पर छापेमारी की तो यह डरकर भागने लगा। इसके बाद पुलिस टीम इसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो वह टूट गया। यह बात सच साबित हुआ कि यह चोरी की बाइक खरीद बिक्री करता है। पकड़े गए जावेद की निशानदेही पर गेवाल बीघा मुहल्ले में मेहरबान नामक युवक के घर छापेमारी कर उसे भी पकड़ा गया।

सिटी एसपी ने बताया दोनों के पकड़े जाने के बाद इन लोगों की निशानदेही पर एक स्थान से चोरी की चार बाइक समेत एक स्कूटी को बरामद किया गया है। इन लोगों के साथ एक साइबर कैफे चलने वाला लालू यादव नामक युवक भी शामिल था। जो इन लोगों के द्वारा चोरी की बाइक का नकली पेपर तैयार किया करता था उसे भी गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में सिविल लाइंस थाना कांड संख्या 10/24 दर्ज किया गया है।

आशीष कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: