Breaking : JMM पति-पत्नी और दलालों की पार्टी बनकर रह गयी है-शिवराज सिंह चौहान

Breaking

Ranchi : कार्यक्रम में बीजेपी चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये चंपई नहीं है आंधी है। जिस शख्स ने झारखंड को सींचा उन्हीं को अपमानित किया है। जेएमएम अब पहले वाली पार्टी नहीं रही। जेएमएम अब सिर्फ पति-पत्नी और दलालों की पार्टी बन गयी है, ये किसी कार्यकर्ता की पार्टी नहीं रही।

चंपाई ने दलालों की दलाली रोकी सारे चोर एक हो गए इसलिए अपमानित कर अलग कर दिया। चंपई तो चंपई तो किसी ने अगर छेड़ा तो उसे छोड़ेंगे नहीं। बांग्लादेशी घुसपैठिये आदिवासियों के बेटी के साथ शादी कर रहे हैं और उनकी जमीन छीन रहे हैं। बहुत हो गया अब पानी सर से ऊपर हो गया है। बेरोजगारी भत्ता मिला क्या, चुनाव में महीना भर बचा है तो जनता को लुभाने के लिए एक के बाद एक लुभावने वादे कर रही है। इस गठबंधन की सरकार को फेंकेंगे।

Share with family and friends: