Ranchi-कांग्रेस पार्टी अब पूरे दम-खम के साथ ईडी के खिलाफ लड़ाई लड़ने का मुड बना चुकी है. इसी रणनीति के तहत पूरे देश में ईडी कार्यालयों के समक्ष धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की गयी है. इसमें कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्य सभा और लोक सभा सदस्य के साथ राहुल गांधी भी शामिल होंगे. बता दें कि राहुल गांधी को 13 जून को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होना है. जांच एजेंसी की इस कार्रवाई के खिलाफ अब कांग्रेस ने अंतिम लड़ाई की शुरुआत कर दी है.
Stay Connected
- Advertisement -