निगम ने नए होल्डिंग के पांच हजार आवेदन लौटाए

निगम नए होल्डिंग के पांच हजार आवेदन लौटाए

रांची: होल्डिंग टैक्स नहीं देने वालों की सूची सार्वजानिक कर निगम नए होल्डिंग के पांच हजार आवेदन लौटाए।

रांची नगर निगम के अधिकारियों ने शहर के 53 वाडों में हाेल्डिंग टैक्स के बडे बकायेदारों के नाम सार्वजनिक करना शुर कर दिया है।

150 से अधिक बडे़ बकायेदारों के नाम   सार्वजनिक नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों के अंदर टैक्स देने अन्यथा कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

लेकिन दूसरी ओर नया होल्डिंग नंबर लेने के लिए आवेदन करने वालों को दौड़ाया जा रहा है। निगम में पिछले तीन माह के दौरान होल्डिंग नंबर के लिए आए 5000 से अधिक आवेदनों को लौटा दिया है।

कागजात होने के बावजूद बैक टू सिटीजन लिखकर आवेदन लौटाए गए हैं। 300 से अधिक आवेदन अभी भी विभिन्न स्तर पर पेंडिंग हैं।

होल्डिंग नंबर नहीं मिलने से वाटर कनेक्शन, जमीन की रजिस्ट्री सहित अन्य कार्य नहीं हो रहे हैं। सैकड़ों आवेदन ऐसे हैं जिसमें निर्धारित कागजात लगे हुए हैं, इसके बावजूद टीसी या डिलिंग असिस्टेंट के स्तर से आवेदन वापस कर दिए गए।

टीसी से पूछने पर बताया जाता है कि जहां त्रुटि है, उसे दूर करके दोबारा आवेदन करना होगा। निगम में बने जन सुविधा केन्द्र पर जाने पर कोई जवाब नहीं दिया जा रहा। इस वजह से आवेदक काफी परेशान हैं।

इस संबंध में निगम के अधिकारियों ने बताया कि नई व्यवस्था जनवरी में लागू हुई है। इसके बाद होल्डिंग का आवेदन करने वालों को तत्काल प्रोविजनल नंबर जारी किया जा रहा है। एक माह के अंदर स्थाई होल्डिंग नंबर दिया जा रहा है।

निगम प्रशासक के निर्देश पर पिछले माह 19 जनवरी से होल्डिंग नंबर देने की नई व्यवस्था लागू की गई थी। इसके तहत होल्डिंग नंबर के लिए आवेदन करने के बाद मात्र 30 दिनों के अंदर उसका निपटारा किया जाना है।

इसलिए आवेदन करते ही 15 डिजिट का प्रोविजनल नंबर मिल जाएगा। इसके बाद टीसी और डिलिंग असिस्टेंट के स्तर से कागजात की जांच करते हुए एक माह के अंदर फाइनल होल्डिंग नंबर जारी किया जाएगा।

इस व्यवस्था के लागू होने से आवेदकों को बड़ी राहत मिली है, लेकिन अभी भी पुराने आवेदकों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। क्योंकि, जो आवेदन पहले किए गए उन्हें आपत्ति लगाकर वापस किया गया है।

Share with family and friends: