एसपी आर रामकुमार ने किया मामले का उद्भेदन, आरोपी को भेजा जेल
लोहरदगा : महिला हत्याकांड का खुलासा- लोहरदगा के चंदकोपा में शनिवार को हुई
महिला हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने महिला हत्या में शामिल
उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इस संदर्भ में एसपी आर रामकुमार ने पत्रकारों को बताया कि महिला की
हत्या करने वाला कोई दूसरा नहीं बल्कि उसका पति ही था.
महिला हत्याकांड का खुलासा: आपसी विवाद के कारण पति ने घटना को दिया अंजाम
एसपी आर रामकुमार ने बताया कि आपसी विवाद के कारण पति प्रमोद प्रसाद साहू ने अपनी पत्नी उज्वला देवी को गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल, लोडेड मैगजीन सहित तीन जिंदा गोली तथा एक खोखा और एक रिवाल्वर कवर बरामद की है.
मृतक महिला के पति ने दर्ज कराया मामला
एसपी ने बताया कि सेन्हा के चंदकोपा निवासी प्रमोद कुमार साहू की पत्नी की गोली मारकर हत्या की सूचना मिली थी. इस संबंध में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना का सत्यापन किया और उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में मृतका उज्वला देवी के पिता संजय साहू ने सेन्हा थाना में अपने दामाद प्रमोद प्रसाद साहू पिता लक्ष्मी साहू के विरुद्ध अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है.
महिला हत्याकांड का खुलासा: पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूला गुनाह
उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में प्राथमिक अभियुक्त प्रमोद प्रसाद साहू को गिरफ्तार किया गया और पुलिस पूछताछ में उसने अपना अपराध भी स्वीकार किया. उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त मैगजीन द्वारा लोडेड पिस्टल बरामद भी किया गया. छापेमारी दल में डीएसपी मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद, पुलिस निरीक्षक बनारसी प्रसाद, लोहरदगा थाना के थानेदार पंकज कुमार शर्मा, सेन्हा थाना के संतोष कुमार, एसटी एससी प्रभारी पोलीकार्प टोप्पो, राजेश शर्मा, अरविंद शर्मा समेत अन्य पुलिस के जवान शामिल है.
रिपोर्ट: दानिश रजा