गिरिडीह: गिरिडीह जिला परिषद अध्यक्ष राकेश महतो ने जिला परिवहन पदाधिकारी रोहित सिन्हा पर वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध उगाही का आरोप लगाया है. रोहित सिन्हा का कहना है कि डुमरी में वाहन चेकिंग के नाम पर एक वाहन मालिक से 50,000 रुपये की वसुली की गई. वाहन मालिक को रात भर डुमरी थाने में रखा गया और सुबह 7,000 रुपये की पावती देकर छोड़ दिया गया.
राकेश महतो ने कहा कि रोहित सिन्हा अब तक के सबसे भ्रष्ट पदाधिकारी है, जिला परिवहन पदाधिकारी के इस रवैये से वाहन मालिक और वाहन चालक आंदोलन करने को मजबूर होंगे. यदि जिला प्रशासन जिला परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करती है तो गिरिडीह की जनता इस भ्रष्ट जिला परिवहन पदाधिकारी को खदेड़ कर भगायगी.
रिपोर्ट : आशुतोष श्रीवास्तव
जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने दीप प्रज्जवलित कर मतदाता दिवस कार्यक्रम का किया शुभारम्भ