नौबतपुर : पटना जिला के नौबतपुर बस पड़ाव पर दो माह से नाले का पानी सड़क पर बह रहा है। इससे करीब 300 फीट की दूरी तक दरिया-सा दृश्य उपस्थित हो गया है। सड़क पर मल-मूत्र तैर रहा है। इससे आवागमन में लोगों को घोर परेशानी है। दुर्घटना होने की स्थिति बनी हुई है वाहन तो पानी में छपछपाते पार कर जाते हैं लेकिन पैदल पार करना मुश्किल है। पैदल यात्री सड़क किनारे स्थित दुकानों की सीढ़ी, ओटे और चाय-नाश्ते की दुकान से होकर गुजरते हैं। गंदगी और सड़ांध से मुहल्ले वालों का जीना दूभर हो गया है। बावजूद इसकी सुधि कोई नहीं ले रहा है।
यह भी पढ़े : दूध के विवाद को लेकर पुत्र ने अपने पिता को कुदाल से काटकर की हत्या
यह भी देखें :
अवनीश कुमार की रिपोर्ट