गोपालगंज: समाहरणालय सभागार में राज्य के कृषि और जिले के प्रभारी मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आपदा से संबंधित समीक्षा बैठक की गई। बैठक में विभाग के पदाधिकारी समेत सांसद और विधायक मौजूद रहे। बैठक में प्रभारी मंत्री ने आपदा को लेकर कई निर्देश अधिकारियों को दिया।
Highlights
बाढ़ प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति जल्द
बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि बाढ़ में हुए किसानों के फसल, क्षतिग्रस्त मकान, सड़क और बांध के मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने खाद की समस्या पर कहा कि जिस प्रखंड में खेती का रकवा कम है वहां खाद का वितरण कम हो और जहां खेती का रकवा अधिक हो वहां खाद का वितरण ज्यादा हो। उन्होंने कहा कि खाद की कमी के कारण खेती प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण जितने लोगों की मृत्यु हुई है उनसे संबंधित पिछले 02 वर्षों से जो भी मामले भुगतान के लिए लंबित है उन्हें यथाशीघ्र राशि का भुगतान किया जाए। बाढ के कारण जितनी सड़के क्षतिग्रस्त हुई है उनको जल्द से जल्द बनाया जाए। साथ ही निदेशित किया गया कि वर्षा समाप्ति के पश्चात यह कार्य सम्पन्न हो जाना चाहिए। इस बैठक का आयोजन आपातकाल में मुख्यमंत्री के निर्देश पर किया गया।
रिपोर्ट-आशुतोष