Highlights
रांची: सीआइपी (CIP) के पूर्व निदेशक तथा वर्तमान में साइकेट्री विभाग के प्रोफेसर डॉ डी राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित (सस्पेंड) कर दिया गया है.
65 वर्ष पूरा होने पर वे इसी माह 31 जनवरी 2024 को सेवानिवृत्त होनेवाले थे. सेवानिवृत्ति से महज 15 दिन पहले उन्हें सस्पेंड कर दिया
डॉ राम CIP में 17 जनवरी 2013 से 14 फरवरी 2021 तक निदेशक थे.
डॉ एस हक निजामी के हटने के बाद ही डॉ राम को निदेशक का प्रभार मिला था.
डॉ राम पर अपने कार्यकाल में कई अनियमितताओं का आरोप है. सीआइपी के वर्तमान प्रभारी निदेशक डॉ तरुण कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा है कि केंद्र के निर्देश पर ही अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत उन्हें निलंबित कर दिया गया है.
इधर सीआइपी (CIP) में कुछ माह पहले ही निदेशक के पद पर कार्यरत डॉ वासुदेव दास को भी केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर पद से हटा दिया गया था और डॉ तरुण कुमार को निदेशक का प्रभार दिया गया.
डॉ दास पर भी नियुक्ति परीक्षा सहित अन्य अनियमितता के आरोप लगाये गये.
नर्सिंग नियुक्ति परीक्षा अनियमितता के आरोप में ही संस्थान के वरीय नर्सिंग अफसर सह कंप्यूटर ऑपरेटर निर्मलया चक्रवतीं को भी निलंबित कर दिया गया था. डॉ दास का स्थानांतरण भी किया गया.
रिनपास में पहली बार अनुबंध पर 44 पदों पर होगी नियुक्ति