डॉक्टर क्लीनिक पर हुई गोलीबारी कांड का खुलासा, पत्नी सहित चार धराए

सीतामढ़ी : जिले में डॉक्टर शंकर महतो की क्लिनिक में हुई गोलीबारी में एक नर्स कि मौत और हमले में जख्मी  कांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पहली पत्नी ने ही रची थी अपने सौतन की हत्या साजिश। हत्या का सौदा   6 लाख रूपए में तय हुआ था। वहीं इस हत्या कांड मे मास्क रक्षा कवच बना,  दोनों महिलाओं ने मास्क लगाया हुआ था और इसलिए हत्यारे ने इन्हें नही पहचाना, और ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिस कारण नर्स को गोली और उसकी मौत हो गई। और पहली पत्नी की सौतन यानी शबनम हत्यारे के निशाने से बच गए। इसका खुलासा पुलिस कप्तान ने किया है।

इधर हत्या कि इस साजिश में पुलिस ने पहली पत्नी के साथ तीन  भतीजा को अपने गिरफ्त में ले लिया है।  हालाकि अभी शूटर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

सीतामढ़ी में सरकारी परिसदन के सामने डॉक्टर के निजी क्लीनिक पर हुई गोलीबारी की घटना में उनकी पहली पत्नी सीमा सिन्हा ने हमले की साजिश रची थी महिला ने अपने पति को पाने के लिए अपनी सौतन को रास्ते से हटाने के लिए hatya की साज़िश रची। बता दें कि डॉक्टर शिव शंकर महतो ने तो अपनी पहली पत्नी को छोड़ कर शबनम नाम की महिला को पत्नी का दर्जा देकर जीवन बिता रहे थे इसे लेकर पहली पत्नी ने डॉक्टर की दूसरी पत्नी और अपनी सौतन शबनम को रास्ते से हटाने के लिए अपने भतीजे के द्वारा छह लाख में हत्या की सुपारी अपराधियों को दी ।

एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है जिसे पकड़ने के लिए  पुलिस ने चारों ओर से नाकेबंदी कर रखी है। उन्होंने कहा कि मौके से एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। अभी तक हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार पुलिस बरामद नहीं कर सकी है।

रिपोर्ट : अमर नाथ सहगल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.