चार आईपीएस को एसपी रैंक में मिली प्रोन्नति

रांची: झारखंड राज्य में दो बैचों में से आठ आईपीएस अधिकारियों को सबसे ऊपरी पुलिस अधिकारी (एसपी) के पद पर पदोन्नति मिल गई है।

हालांकि, इसी बैच के चार अन्य आईपीएस अधिकारियों को अभी तक उसी स्तर तक प्रमोट होने का लाभ नहीं मिला है।

वर्ष 2018 के झारखंड कैडर के अधिकारियों मुकेश लुनायत, विजय शंकर, मनोज स्वर्गीयारी को सरकार ने सप्ताहांत में ही सबसे ऊपरी पुलिस अधिकारी (एसपी) के पद पर पदोन्नति दे दी थी।

हालांकि, इसी बैच के हरविंदर सिंह अभी तक सदरबाजार अपर पुलिस सुप्रीमो (एएसपी) के पद पर ही कार्यरत हैं।

वैसे ही, 2019 के बैच के शुभांशु जैन को भी सरकार ने सबसे ऊपरी पुलिस अधिकारी (एसपी) के पद पर पदोन्नति दे दी है।

हालांकि, इसी बैच के ऋषभ गर्ग, सुमित कुमार अग्रवाल और कपिल चौधरी को अभी तक सदरबाजार अपर पुलिस सुप्रीमो (एएसपी) के पद पर ही कार्यरत हैं। झारखंड राज्य में भविष्य में आने वाले दिनों में आईपीएस अधिकारियों की संख्या 148 तक पहुंच जाएगी।

वर्तमान में झारखंड में 124 आईपीएस अधिकारी हैं। साथ ही, इसके साथ ही 24 अधिकारियों को उनकी समान्य पुलिस सेवा से सबसे ऊपरी पुलिस अधिकारी (आईपीएस) के पद पर पदोन्नति मिली है।

ऐसे में, झारखंड राज्य में आईपीएस अधिकारियों की कुल संख्या 148 हो जाएगी, जिसमें से 23 केंद्रीय सरकार के प्रतिनियुक्त अधिकारी होंगे और छह से अधिक अधिकारी केंद्रीय सरकार के प्रतिनियुक्त अधिकारी के पद के लिए तैयारी कर रहें होंगे।

Share with family and friends: