जनक चमार ने कहा- नीतीश से बिहार नहीं संभल रहा दे देना चाहिए इस्तीफा

मुंगेर : बिहार भाजपा के मुख्य प्रवक्ता जनक चमार ने आज सवाल करते हुए कहा कि जिस तरह हिंदुओं के पर्वों की छुट्टियों में कटौती की गई और महात्मा गांधी जयंती और गुरु नानक जयंती छुट्टी रद्द की गई उससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या संदेश देना चाहते है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आपसे बिहार नहीं संभल रहा है, तो इस्तीफा दे दीजिए। उन्होंने कहा कि आप किसी एक बिरादरी के सीएम नहीं है आप पूरे बिहार के सीएम हैं।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए चमार ने कहा कि जिस तरह भीम संसद में मंत्री रत्नेश सदा को बोलने से पहले बैठा दिया गया, यह दलितों के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि भीम संसद में लोगों को बरगला कर लाया गया। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति के लोग इस अपमान और धोखा का बदला समय आने पर जरूर लेंगे। प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता ने दावा करते हुए कहा कि जदयू में अंतर्द्वंद्ध की लड़ाई चल रही है और भविष्य में जदयू का कोई नामलेवा नहीं बचेगा। बिहार भगवान भरोसे चल रहा है। चाचा और भतीजा में भी लड़ाई जारी है और मंत्री अपना कद बढ़ाने में लगे हैं।

उन्होंने उत्तराखंड के टनल में फंसे मजदूरों के सकुशल बाहर निकाले जाने पर विरोधियों द्वारा राजनीति किए जाने के प्रश्न पर कहा कि अब विरोधियों के पास कोई शब्द नहीं रह गया। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है, देश मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसे कार्यों का राजनीतिकरण करने में लगे हैं, वह कुछ दिनों में इतिहास बन जाएंगे।

अम्रितेश सिन्हा की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: