रांची: बिजली की कमी के कारण राज्य में पीक आवर के दौरान सुबह व शाम में प्रतिदिन लोड शेडिंग हो रही है.
सुबह पांच से दिन के 10 बजे तक एक-एक घंटा के अंतराल पर बिजली की शेडिंग हो रही है.
वहीं, राजधानी रांची में सुबह व शाम के समय पिछले तीन दिनों से लगातार शेडिंग हो रही है.
बताया गया कि झारखंड को इस समय 1400-1500 मेगावाट बिजली मिल रही है.
जबकि, जरूरत 1700 से 1800 मेगावाट की है. पावर एक्सचेंज से जेबीवीएनएल ने अतिरिक्त बिजली की मांग की, पर वहां भी बिजली की उपलब्धता नहीं है.
इस कारण सुबह व शाम के समय रांची, जमशेदपुर, गढ़वा, पलामू, चाईबासा आदि जगहों पर प्रतिदिन शेडिंग हो रही है. जबकि, ग्रामीण इलाकों में 12 से 14 घंटे ही बिजली मिल रही है.