कोसी क्षेत्र के टॉप-10 कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मधेपुरा : कोसी क्षेत्र के टॉप-10 कुख्यात अपराधी में शामिल कई कांडों में वांछित संजीव पासवान उर्फ दारा पासवान को मधेपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि मधेपुरा जिले के दुर्दांत अपराधी संजीव पासवान उर्फ दारा नाम का अपराधी डीआईजी के द्वारा चिन्हित टॉप-10 अपराधी की सूची में शामिल है। जो काफी दिनों से फरार चल रहे थे। इसकी गिरफ्तारी के लिए उदाकिशुनगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

इस टीम के द्वारा संजीव पासवान उर्फ दारा की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली की ये ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के पीरनगर में ही छुपे हुए है। पुलिस ने तत्क्षण कार्रवाई करते हुए ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र अन्तर्गत पीरनगर पंचायत भवन के पास संजीव पासवान को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ने बताया कि संजीव पासवान उर्फ दारा अंतरजिला दुर्दांत अपराधी है। इनका अपराध क्षेत्र पूर्णिया, अररिया और सहरसा आदि जिला भी रहा है। इन जिलों के कई थानों के कांडों में भी ये वांछित थे। इनका एक लम्बा अपराधिक इतिहास भी है। इसके विरुद्ध अभितक 19 कांडों का पता चला है। इनकी अपराधिक संलिप्ता के और कई कांडों का भी पता लगाया जा रहा है। अपराध की दुनिया में 1991 से लगातार सक्रिय रहा है। इसकी गिरफ्तारी कोसी क्षेत्र सहरसा पुलिस की बड़ी सफलता है।

रमण कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: