Ranchi Crime : राजधानी रांची खलारी थाना क्षेत्र के खलारी पहाड़ी मंदिर रोड में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यावसायी से सोने का चेन व छह हजार रुपये नकद छीनकर फरार हो गए। भुक्तभोगी व्यावसायी का नाम सुनील विश्वकर्मा है और उसकी खलारी स्टेशन रोड में लोहे के फैब्रिकेशन का वर्कशॉप की दुकान हैं।
ये भी पढे़ं- Bokaro Suicide : पंखे के सहारे लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस…
Ranchi Crime : घर जाने के दौरान हुआ हादसा
घटना के बाद मौके पर पहुंची मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पहाड़ी मंदिर रोड से वे अपने घर जा रहे थे इसी दौरान पहले से घात लगाए दो युवकों ने उन्हें रोका और कनपटी पर पिस्टल सटा दी। जबतक वे कुछ समझ पाते तबतक बदमाशों ने सोने का चेन और पर्स छीनकर फरार हो गए।
ये भी पढे़ं- Bokaro Rape : 6 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, हाथ पैर बांधकर गैंगरेप, मामला दर्ज…
घटना के बाद अपराधी खलारी स्टेशन की ओर फरार हो गए। छिनतई की घटना के बाद भुक्तभोगी ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी और अपराधियों की तलाश में जुट गई है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।