क्वार्टरफाइनल में पुर्तगाल की हार : फूट-फूटकर रोए रोनाल्डो

मोरक्को ने पुर्तगाल को 1-0 से हराकर वर्ल्ड कप से किया बाहर

फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार क्वार्टरफाइनल में हारा पुर्तगाल

नई दिल्ली : क्वार्टरफाइनल में पुर्तगाल- फीफा वर्ल्ड कप 2022 में शनिवार को पुर्तगाल-मोरक्को के

बीच खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मोरक्को ने पुर्तगाल को 1-0 से हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया.

इसके साथ ही मोरक्को ने सेमीफाइनल में एंट्री ले ली.

पुर्तगाल की हार के बाद स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो काफी भावुक दिखे.

वह आंसुओं में नजर आए. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

क्वार्टरफाइनल के अहम मुकाबले में बेंच पर रहे रोनाल्डो

रोनाल्डो को अहम मुकाबले से बाहर कर दिया गया था. उन्हें एक बार फिर कोच ने प्लेइंग लाइनअप में शामिल नहीं किया था.

रोनाल्डो शनिवार को क्वार्टरफाइनल के अहम मुकाबले में भी बेंच पर रहे. हालांकि वह पहले हाफ के बाद आए.

पुर्तगाल को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. उनकी टीम एक भी गोल करने में सफल नहीं हो पाई और मुकाबला हार गई.

वहीं मोरक्को की ओर से यूसुफ एन नेस्यारी ने 42वें मिनट में एक गोल दागा.

जबकि वालिद चेद्रिया ने 90$3 मिनट में गोल दागा, लेकिन इसे अमान्य करार दे दिया गया.

चेद्रिया को गोल के बाद रेड कार्ड दिखाया गया.

क्वार्टरफाइनल में पुर्तगाल: नए खिलाड़ियों को दिया गया मौका

दरअसल, पुर्तगाल टीम ने रोनाल्डो की जगह पिछले दो मुकाबलों में नए स्टार को मौका दिया.

प्री-क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड को 6-1 से शिकस्त देकर पुर्तगाल ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी.

इस मैच में पुर्तगाल को गोंसालो रामोस के रूप में एक नया स्टार मिला, जिन्होंने हैट्रिक लगाई.

21 वर्ष के रामोस को सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जगह मैदान पर उतारा गया था.

वहीं रोनाल्डो दूसरे हाफ में उतरे थे. कहा जा रहा है कि यह रोनाल्डो का आखिरी वर्ल्ड कप है.

यदि ऐसा हुआ तो रोनाल्डो इस मैच को कभी नहीं भुला पाएंगे.

फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में पुर्तगाल क्वार्टरफाइनल में पहली बार कोई मैच हारा है.

क्वार्टरफाइनल में पुर्तगाल: मोरक्को ने रचा इतिहास

मोरक्को ने इस जीत के बाद इतिहास रच दिया. वह फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में सेमीफाइनल में पहुंचने

वाली पहली अफ्रीकी टीम बन गई है. इससे पहले 1990 में कैमरून, 2002 में सेनेगल और 2010 में घाना

ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन कोई भी टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंची थी.

पुर्तगाल टीम 1966 और 2006 में दो बार ही टॉप-4 में पहुंची है.

Share with family and friends: