Russia Ukraine War : यूक्रेन में फंसे छात्र लौटे बिहार, बताया बमबारी की कहानी

Russia Ukraine War : यूक्रेन में फंसे छात्र लौटे बिहार, बताया बमबारी की कहानी

सीवान : Russia Ukraine War : यूक्रेन में फंसे छात्र लौटे बिहार- यूक्रेन में फंसे

बिहार के एक और छात्र की घर वापसी हो गई है.

ये छात्र सीवान के रहने वाले हैं. छात्र का नाम दिलशाद इमाम है.

बड़हरिया प्रखंड के हरपुर गांव का रहने वाले दिलशाद इमाम आज सकुशल यूक्रेन से अपने घर पहुंचा,

जिससे घर में खुशी का माहौल है.

घर पहुंचते ही इसके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी.

बड़हरिया प्रखंड के हरपुर गांव के इमामूल हसन के पुत्र दिलशाद इमाम 2019 में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन गया था. अब रूस द्वारा लगातार बमबारी के कारण यूक्रेन में फंसा हुआ था. भारत सरकार के स्पेशल विमान से दिल्ली लौटे. इसके बाद दिल्ली से पटना पहुंचे. फिर वे पटना से सकुशल घर पहुंचे हैं, जिससे घर में खुशी का माहौल है.

दिलशाद इमाम ने भारत सरकार को दिया धन्यवाद

दिलशाद इमाम ने वहां का मंजर अपने आंखो से देखा था कि कैसे बम ब्लास्ट हो रहा था. दिलशाद जिस हॉस्टल में रहता था उसके बगल में एक दिन बमबारी हुई, जिसका मंजर अपनी आंखों से देखा था. उस समय किस तरह की सिचुएशन थी और आने में किस तरह की समस्या का सामना करना पड़ा, उसके बारे में उन्होंने बताया. दिलशाद अहमद के घर पहुंचने पर घर में खुशी का माहौल है. घर के लोग काफी खुश हैं. दिलशाद इमाम ने भारत सरकार को धन्यवाद दिया है.

आज दूसरे दौर की हो सकती है बातचीत

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच आज दूसरे दौर की बातचीत हो सकती है. रूस का प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिए बेलारूस-पोलैंड के बॉर्डर (Belarus Poland Border) पहुंच गया है, जहां दोनों पक्षों की बातचीत होगी. यूक्रेन में पिछले एक हफ्ते से हो रहे रूसी सैन्य कार्रवाई से तबाही हर रोज बढ़ती जा रही है. यूक्रेन के अन्य शहरों की तरह खारकीव (Kharkiv) में हालात बेहद खराब हैं. यूक्रेन पर रूस के ताबड़तोड़ हमलों के रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) पर युद्ध अपराध का मुकदमा चलाने की मांग हो रही है.

रिपोर्ट : विजय

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 11 =