रांची में स्नैचिंग की घटनाएं बढ़ीं: पुलिस ने तीन अपराधियों को दबोचा

रांची में स्नैचिंग की घटनाएं बढ़ीं: पुलिस ने तीन अपराधियों को दबोचा

रांची: वेंडर मार्केट के पास बुधवार की रात पुलिस ने स्नैचिंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह घटना रात करीब 8.45 बजे की है, जब तीन बाइक सवार अपराधियों ने मेन रोड पर एक महिला से चेन छीनकर कचहरी की ओर भागने की कोशिश की। पुलिस को सूचना मिलते ही सभी जगह फ्लैश किया गया और सादे लिबास में तैनात पुलिस ने अपराधियों को दबोच लिया। तीनों आरोपियों को कोतवाली थाना लाकर पूछताछ की जा रही है।

इससे पहले, 29 सितंबर को भी अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के पास स्थानीय लोगों ने तीन स्नैचरों को पकड़ लिया था। उस दिन, स्नैचर एक 55 वर्षीय महिला शोभा पाल से चेन छीनकर भागने लगे। शोभा पाल के गिरने पर उन्होंने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हुए और स्नैचरों को पकड़ लिया। पकड़े गए स्नैचरों में हिंदपीढ़ी के मो. कैफ, कुर्बान चौक के मो. सैफ और ग्वालाटोली चौक के अली शामिल हैं। शोभा पाल ने तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, और पुलिस ने उनके पास से छीनी गई चेन भी बरामद कर ली।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए स्नैचरों ने स्वीकार किया कि वे हिंदपीढ़ी और जगन्नाथपुर में कई छिनतई और लूट की घटनाओं में शामिल थे। उन्होंने 28 सितंबर को धुर्वा स्थित पंचमुखी मंदिर के पास प्रीति पांडेय से भी चेन छीनी थी।

इस बीच, खेलगांव थाना पुलिस ने भी तीन मोबाइल स्नैचरों को गिरफ्तार किया। इनमें नेवरी निवासी अबु तालीम, खिजुरटोला निवासी तौसिफ और किशनपुर का सुल्तान अंसारी शामिल है। एक अक्टूबर को बूटी बूटी मोड़ पर मोबाइल छिनतई की सूचना के बाद पुलिस ने वाहनों की जांच शुरू की और अबु तालीम को पकड़ा। उसकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से छीने गए मोबाइल बरामद हुए।

रांची में पिछले 40 दिनों में स्नैचिंग की 33 घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे शहर में सुरक्षा की चिंता बढ़ गई है। पुलिस अब इन अपराधियों के अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

Share with family and friends: