शिवलीबाड़ी के केएफएस मैदान में किया गया खेल प्रतियोगिता का आयोजन

निरसा:-  दुनिया के महानत हॉकी खिलाड़ी, हॉकी के जादूगर ध्यान चंद के जन्म दिन पर आयोजिक खेल दिवस के अवसर तेजस्विनी परियोजना द्वारा शिवलीबाड़ी के केएफएस मैदान में विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इस दौरान सुई धागा, कब्बडी, 100 मीटर दौड़, चम्मच गोली, पीटी आदि खेल का आयोजन हुआ। तेजस्विनी परियोजना के युवतियों ने अपने खेल जौहर से उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया।

मौके पर उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम की काफी सराहना की। क्लस्टर कॉर्डिनेटर सगुफ्ता आफरीन ने बताया कि उनका तेजस्विनी ग्रुप चार पंचायतों में चल रहा है। जिसके आठ टोला में तेजस्विनी क्लब दरमियानी मोहल्ला शिवलीबाड़ी, संजय नगर बाउरी टोला, पानी टंकी नीचे टोला, पानी टंकी लकडाकनाली एग्यारकुंड, रहमत नगर, अली मोहल्ला, अंसार मोहल्ला में कार्यरत हैं। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य युवतियों को आत्मनिर्भर बनाना है।

रिपोर्ट:-संदीप कुमार शर्मा

चौथा नेशनल लूडो प्रतियोगिता शुरू, देश के 8 राज्यों के प्रतिभागी ले रहे भाग

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + sixteen =