शेखपुरा : शेखोपुरसराय थाना के मधेपुर गांव में जादू दिखाने के फेर में 18 साल के युवक धीरज रविदास की जान चली गयी है। मृतक वीरपुर गांव का है। दरसअल यह युवक जादू दिखाकर अपना जीवन यापन करता था। शुक्रवार की शाम को भी युवक मधेपुर गांव में जादू दिखाने पहुंचा। इसी कड़ी में सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ में जादूगर ने पूरी रात जमीन में गड़े रहने का दावा कर सुबह जिंदा निकलने की बात कही। ग्रामीणों की मौजूदगी में युवक को शुक्रवार की शाम को जमीन के नीचे गाड़ा दिया गया। शनिवार की सुबह जब युवक को समाधी से बाहर निकाला गया तो युवक मृत पाया गया। इसके बाद तो गांव में कोहराम मच गया। पुलिस भी गांव पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
रिपोर्ट : धर्मेंद्र कुमार