पंचायत चुनाव में प्रचार तंत्र में रोजगार, चुनाव चिन्ह की खूब हो रही बिक्री

दूसरे प्रदेशों से आए दुकानदारों ने कार्यालय में सजाई अपनी दुकान

अरवल : अरवल में पंचायत चुनाव की सरगर्मी बढ़ी हुई हैं. चुनाव मैदान में प्रचार तंत्र का महत्वपूर्ण योगदान हैं, और इसी को ध्यान में रख कर दूसरे प्रदेश से आए लोग प्रखंड कार्यालयों में अपनी दुकानें सजा रहे हैं. उन लोगों के पास पंचायत के सभी पदों के लिए सभी तरह के चुनाव चिन्ह के स्टीकर,झंडा और टी-शर्ट उपलब्ध है, जिसकी खूब बिक्री हो रही है. कुर्था प्रखंड में तीसरे चरण में मतदान होना है. सभी प्रत्याशियों का सिंबल बंट चुका है, प्रचार प्रसार का अभियान चल रहा है. ऐसे में प्रखंड कार्यालय में प्रचार सामग्री की बिक्री प्रत्याशियों और समर्थकों को पसंद आ रहा है.

उत्तर प्रदेश से आए प्रचार सामग्री के विक्रेता ने बताया कि धंधा अच्छा चल रहा है. पंचायत चुनाव में जीत हार किसी की हो लेकिन दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में गांव के सरकार के चुनाव के दौरान कई तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं. जिस तरह से यूपी से आकर लोग प्रचार सामग्री बेच रहे हैं, उससे बेरोजगारी की समस्या से जूझने का जज्बे भी सामने आ रहा है. जो अन्य युवाओं को प्रेरणा दे सकता है.

रिपोर्ट : राकेश कुमार

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − four =