Aurangabad– ओबरा थाना क्षेत्र में मां सरस्वती की मूर्ति विसर्जन के दौरान दो छात्रों के डूब कर मरने की खबर है. बताया जा रहा है कि महुआंव में मूर्ति विसर्जन के दौरान चार छात्र नदी में डुबने लगे, मौजूद लोगों ने किसी प्रकार दो छात्रों को बाहर निकाला, लेकिन दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गयी.
मामले की जानकारी मिलते ही ओबरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान विवेक कुमार और शशि प्रकाश के रुप में हुई है.
रिपोर्ट दीनानाथ