भागलपुर : भागलपुर सराय के किला बालू घाट में स्नान करने के दौरान दो बच्चे डूब गए। डूबने की सूचना मिलते ही वहां पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और डूबे हुए बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे स्नान करने के दौरान नाव पर चडकर गंगा नदी में छलांग लगा दी थी जहां गंगा की तेजधार होने के कारण दोनों बच्चे डूब गए। जिसकी तलाश जारी है।
वहीं दोनों बच्चे की पहचान साहिबगंज झारखंड के रहने वाले मुन्ना मंडल के 15 वर्ष के पुत्र सुमन कुमार और पार्वती के रहने वाले शंभू गोस्वामी के पुत्र गोल्डी कुमार के रूप में हुई है। वहीं मास्टर ट्रेनर के रूप में आए व्यक्ति ने डूबे हुए बच्चे की खोजबीन की लेकिन गंगा में तेज धार होने के कारण बच्चे नहीं मिल पाए। वहीं मास्टर ट्रेनर ने कहा कि दोनों बच्चों के डूबने की सूचना संबंधित थाना सीईओ और एसडीएम को दी गई लेकिन उनके तरफ से अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है और ना ही मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची है।
अजय कुमार की रिपोर्ट