बेगूसराय: भगवानपुर थाना क्षेत्र में स्कूली बच्चों से भरी बोलेरो बांध किनारे नदी में पलट गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि स्थानीय लोग बोलेरो को पानी में पलटते देख मदद के लिए पहुंचे और लगभग दर्जन भर बच्चों को पानी से सकुशल बाहर निकाला। तीन बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बोलेरो आसपास के कई गांव से स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा था। तभी अनियंत्रित होकर बैंटी नदी में पलट गया। घटना की सूचना पर भगवानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और पानी में डूबे बोलेरो को निकालने का प्रयास करने लगी।
रिपोर्ट – सुमित