Nawada : बिहार के नवादा में महादलित टोला में दबंगों ने बुधवार की रात फायरिंग करते हुए लगभग 80 घरों में आग लगा दी। जिसके बाद बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस कैंप कर रही है। पुलिस की कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, जमीन विवाद का मामला बताया जा रहा है। इसके बाद नेताओं का बयानबाजी जारी है। विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर हैं। राजद, कांग्रेस के अलावा कई और पार्टी के लोग सरकार पर जमकर निशाना साध रही है।
Highlights
नवादा में महादलित परिवारों के लोगों का घर जला देने के मामले पर बिहार सरकार के राजस्व भूमि सुधार मंत्री व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है और दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। बिहार सरकार के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जीएस गंगवार घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। सरकार का सख्त आदेश है कि किसी भी हाल में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
मांझी ने कहा- नवादा में यादव समुदाय के लोगों ने दलित समुदाय पर ढाहा कहर
वहीं केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने नवादा कांड को लेकर नीतीश सरकार को नसीहत दी है। अपनी प्रतिक्रिया में जीतनराम मांझी ने कहा है कि नवादा में मुसहर और चमार जाति के साथ कुछ पासवान समुदाय के लोग रहते हैं जहां यादव समुदाय के लोगों ने उन पर कहर ढाया है और वहां उपद्रव की है। यह सब दलित समुदाय को दबाने और उनकी जमीन हड़पने के लिए की गई है। इस पर सरकार को ध्यान देकर कार्रवाई करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस मामले में यादव समुदाय के 12 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जिससे साफ हो गया है कि इसमें यादव समुदाय के लोग शामिल थे। जो लोग कुछ पासवान समुदाय के लोगों को अपने साथ में लेकर दलित बस्ती में उपद्रव की है और दलित बस्ती में आग लगाई है। इस पर सरकार को कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
यह भी देखें :
सामाजिक समरसता बिगाड़ने की किसी भी प्रयास को सरकार सफल नहीं होने देगी – नीरज कुमार
नवादा की घटना पर जदयू की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने जदयू व एमएलसी प्रवक्ता नीरज कुमार ने नवादा की घटना को लेकर कहा कि प्रथम दृष्टता भूमि विवाद का मामला बताया है। आगे कहा कि घटना के 20 मिनट बाद ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गई। नीरज कुमार ने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। वहीं उन्होंने कहा कि घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। नीरज ने कहा कि सामाजिक समरसता बिगाड़ने की किसी भी प्रयास को सरकार सफल नहीं होने देगी।

इस तरह की घटना बेहद चिंताजनक – विजय कुमार सिन्हा
नवादा की घटना पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस तरह की घटना बेहद चिंताजनक है। इस तरह की मानसिकता को कभी भी फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा की घटना को बेहद गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह सख्त निर्देश दिया है कि इस घटना में शामिल सभी लोगों पर कार्रवाई की जाए। इस घटना के पीछे जो लोग भी हैं उन्हें छोड़ नहीं जाएगा। महादलित के साथ इस तरह का खेल महाजंगल राज लाने का और अराजकता उत्पन्न करने का सामाजिक उन्माद पैदा करके समाज को लड़ाने का यह खेल बिहार में अब नहीं खेलने दिया जाएगा। यह खेल खेलने और खिलाने वाले पर कार्रवाई भी होगी और उन पर जवाब देगी भी तय की जाएगी।

नवादा घटना में जल्द से जल्द अपराधी पकड़े जाए – चिराग पासवान
केंद्रीय प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बिहार के नवादा में दबंगों और अपराधियों द्वारा महादलित टोले के लगभग 80 घरों में आग लगाने की खबर बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। एनडीए सरकार का प्रमुख सहयोगी होने के नाते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करता हूं कि ऐसे दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा दी जाए और पीड़ितों की आर्थिक मदद का हर संभव प्रावधान करें। साथ ही मामले की न्यायिक जांच की भी मांग करता हूं ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी घटना करने की हिमाकत भी न करे। पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी और मेरी पार्टी की गहरी संवेदना है। मैं जल्द ही घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित परिजनों से मुलाकात करूंगा।
नवादा की घटना दुर्भाग्यपूर्ण – मंत्री सुनील कुमार
गोपालगंज में नवादा घटना पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने दुर्भाग्य बताया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी। गोपालगंज पहुंचे बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने नवादा के घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार जब से बिहार के मुख्यमंत्री बने है तब से कानून का राज स्थापित है। नवादा में जो घटना घटी है काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। कानून निश्चित रूप से अपना काम करेगा। इस मामले में पुलिस तत्परता से करवाई कर रही है जो भी दोषी है उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उनकी गिरफ्तारी कर ट्रायल कराया जाएगा।

यह भी पढ़े : दबंगों की दंबगई, महादलित टोला में की फायरिंग, 80 घरों में लगा दी आग
महीप राज की रिपोर्ट