भाजपा का Delhi Election 2025 में केजी से पीजी की मुफ्त शिक्षा का वादा

भाजपा की ओर से 'संकल्प पत्र' का दूसरा भाग जारी करते अनुराग ठाकुर।

डिजिटल डेस्क : भाजपा का Delhi Election 2025 में केजी से पीजी की मुफ्त शिक्षा का वादा। हो रहे Delhi Election 2025 के लिए भाजपा ने मंगलवार को अपना संकल्प पत्र -2 जारी कर दिया।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से ‘संकल्प पत्र’ का दूसरा भाग जारी करते हुए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कह कि –  ‘हम दिल्ली के सरकारी शिक्षण संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देंगे’

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को 15 हजार की वित्तीय सहायता देगी भाजपा

पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर सुबह 11 बजे प्रदेश कार्यालय में संकल्प पत्र-2 जारी करते हुए कहा कि – ‘हम दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15,000 रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता देंगे। दो बार की यात्रा और आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति करेंगे। यह मोदी की गारंटी है’

भाजपा की ओर से 'संकल्प पत्र' का दूसरा भाग जारी करते अनुराग ठाकुर।
भाजपा की ओर से ‘संकल्प पत्र’ का दूसरा भाग जारी करते अनुराग ठाकुर।

भाजपा ने कहा – अरविंद केजरीवाल ने की रामायण की गलत व्याख्या

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मंगलवार सुबह कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर और दक्षिणमुख मंदिर में पूजा-अर्चना की। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि –  ‘जिस प्रकार से रामायण की गलत व्याख्या और हमारे धर्म का अपमान करने की कोशिश अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई ये पहली बार नहीं है।
…ये अधर्मी लोग हैं। कल इन्होंने कहा है कि राक्षस सोने का हिरण बन कर आया था। ये अभी तक शीशमहल के गोल्ड प्लेटलेट सोने से बाहर नहीं आए हैं। आज हम यहां क्षमा मांगने आए हैं कि रामायण की गलत व्याख्या हुई है और हम आज उपवास करेंगे’।
Share with family and friends: