लखनऊ : CM Yogi का सख्त आदेश – लव जिहाद, ईव टीजिंग और चेन स्नेचिंग बर्दाश्त नहीं, हुई तो बीट कांस्टेबल से लेकर सीओ होंगे जवाबदेह। वीडियो कांफ्रेंसिंग से पूरे उत्तर प्रदेश के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेते हुए CM Yogi आदित्यनाथ ने साफ कर दिया है कि’ बच्चियों एवं महिलाओं संग होने वाले अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
इस क्रम में किसी भी स्तर पर लव जिहाद, ईव टीजिंग और चेन स्नेचिंग सरीखी घटनाओं पर पूरी सख्ती की जाए औ ऐसी घटनाएं होती हैं तो फिर संबंधित बीट कांस्टेबल से लेकर सीओ जवाबदेह होंगे’।
CM Yogi ने महिला अधिकारियों को एक्टिव रखने को कहा
CM Yogi आदित्यनाथ ने कहा कि -‘माताओं, बहनों और बेटियों की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता में हैं। इससे किसी भी प्रकार समझौता नहीं किया जा सकता। लव जिहाद, चेन स्नेचिंग, ईव टीजिंग की छोटी से छोटी सूचना पर तत्काल एक्शन होना चाहिए। महिला पुलिस बीट अधिकारियों को एक्टिव रखें। पेट्रोलिंग जारी रखें।
ऐसी घटनाओं पर बीट सिपाही से लेकर डिप्टी एसपी तक की जवाबदेही तय की जानी चाहिए। शासन स्तर पर प्रत्येक दिन हर जिले की समीक्षा की जा रही है। जनपदों की हर घटना, हर अधिकारी की गतिविधि की मॉनीटरिंग हो रही है। ऐसा ही प्रयास ज़ोन और रेंज स्तर के अधिकारियों द्वारा अपने प्रभार के क्षेत्र में किया जाना चाहिए’।
CM Yogi का रुख स्ट्रीट वेंडरों पर सहानुभूतिपूर्ण तो अवैध टैक्सी स्टैंडों पर सख्त
CM Yogi आदित्यनाथ ने बैठक में बिंदुवार मसलों पर चर्चा करते हुए रूटीन में पेश आ रहे समस्याओं का भी जिक्र किया। कहा कि – ‘यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी सड़क किनारे बाइक, कार, टैक्सी की पार्किंग न हो। इस क्रम में स्ट्रीट वेंडरों का यथोचित व्यवस्थापन सुनिश्चित किया जाए लेकिन अवैध टैक्सी स्टैंडों पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।
अवैध टैक्सी स्टैंड वालों को कड़ाई से समझा दें कि सड़क यातयात के लिए है, अवैध पार्किंग के लिए नहीं। हमारी कार्यवाही सद्भावनापूर्ण होनी चाहिए’।
इसी क्रम में पुलिस और प्रशासनिक टीम की सराहना करते हुए CM Yogi ने आगे कहा कि -‘बेहतर कानून-व्यवस्था, सतत संवाद और सभी वर्गों से मिल रहे सहयोग का ही परिणाम है कि हाल के वर्षों में प्रदेश में सभी पर्व-त्योहार शांति और सौहार्द पूर्ण माहौल में सम्पन्न हो रहे हैं। बेहतर टीमवर्क और जनसहयोग का यह क्रम सतत जारी रखा जाए’।